दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बहोत ही ज़बरदस्त गुड न्यूज़ लेकर आया हु आप सभी के लिए जो थे टिक टोक के दीवाने या फिर शोर्ट विडियो के दीवाने. मैंने कुछ महीने पहेले एक आर्टिकल में बताया था की यूट्यूब जल्द ही youtube short लॉन्च करने वाला है. हमने इसके बारे में एक पोस्ट में फुल डिटेल्स में बताया है आप हमारी Youtube shorts वाली पोस्ट पढ़ सकते है.

Youtube Shorts App की पूरी जानकारी
दोस्तों यूट्यूब शोर्ट आज इंडिया में लॉन्च कर दिया है और आपको कैसें मिलेगा और आप इसपर कैसे काम कर सकते है सब बतायेंगे इस आर्टिकल में Youtube short App की पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल पूरा पढ़े और जानिए यूट्यूब शोर्ट अप्प के बारे में चलिए शुरू करते है.
Youtube launch shorts video app like tik tok
हेल्लो फ्रेंड्स मैं हु ज़मीर और स्वागत है आपका एक बार फिरसे एक और ज़बरदस्त पोस्ट और सपोर्ट मेरा ब्लॉग पर. तो दोस्तों सबसे बड़ी गुड न्यूज़ तो उन लोगो के लिए है जो इंतज़ार कर रहे थे की यूट्यूब शोर्ट कब आयेगा. तो फाइनली इंडिया में इसे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है और इंडिया में ही लांच किया गया है.
अब मैं आपको बता दू की ये आपको कैसे मिलेगा तो मैं आपको बताता हु की सबसे पहेले आपको अपने यूट्यूब एप्प को अपडेट करना है अगर आपने अपडेट कर लिया है तो आप यूट्यूब ओपन करे और वहा प्लस आइकॉन होगा उस पर क्लिक करे और फिर उपलोड विडियो के पास Create a Short का आप्शन आपको मिल जायेंगा.
अगर आपको नहीं मिलता है तो आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है क्यों की यूट्यूब ये चीज़े randomly दे रहा है ऐसा कुछ नहीं है यूट्यूब ने बताया है की कितने सब्सक्राइबर होने पर मिलेगा या कितने का वाच टाइम होना चाहिए ऐसा कोई क्राइटेरिया नहीं है randomly ये सबको धीरे धीरे मिल जायेगा क्यों की अब ये बीटा स्टेज में चल रहा है.
लेकिन अगर मान लो आपको मिल गया है तो आप 15 सेकंड तक का कोई भी विडियो बना कर डाल सकते है. आपको बस अपने यूट्यूब में जाना है वहा प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद उपलोड विडियो के साइड में आपको Create a Short वाले आप्शन पर क्लिक करना है फिरसे उसके बाद आप अपने हिसाब से टिक टोक की तरह ही म्यूजिक वगेरा सब कुछ एड्ड कर पाएंगे और शोर्ट विडियो क्रिएट करके उपलोड कर सकेंगे.
Youtube Shorts App की पूरी जानकारी
दोस्तों अभी इसमें आपको अभी फ्यूचर थोड़े कम मिलेंगे क्यों की यूट्यूब कहा है की जैसे जैसे फीडबैक आएगा वैसे वैसे हम इसको इमप्रोव करते रहेंगे. इसके अलावा अगर मान लो आपको लगता है की आपको अभी ये नहीं मिला है तो भी आप शोर्ट विडियो डाल सकते है यूट्यूब में.
यूट्यूब पर शोर्ट विडियो कैसे डाले
आपको 1 मिनट से कम का विडियो बनाना है और वो विडियो बनेगा instagram reels की तरह खड़ा मतलब vertically विडियो बनेगा. उसके बाद आप उसे अपनी गैलरी में सेव करे और उसके बाद यूट्यूब पर उसे उपलोड कर दे बस आपको डिस्क्रिप्शन में या फिर टाइटल में #shorts लिख देना है और वो यूट्यूब शॉर्ट्स में चला जायेगा.
और एक चीज़ ये बहोत ही अच्छी चीज़ है अभी फ़िलहाल जो शोर्ट विडियो है यूट्यूब की उनको वो प्रोमोट भी ज्यादा कर रहा है और करेगा भी क्यों की यूट्यूब का खुद का एक नया फ्यूचर है तो वो बहोत जल्दी प्रमोट करेगा. तो अभी मौका है की आप भी शोर्ट बनाना स्टार्ट करदे. monetization होगा या नहीं होगा इसके बारे में अभी कोई खबर नहीं है.
क्यों की म्यूजिक वगेरा भी एड्ड करने का जो आप्शन मिल रहा है तो शायद पता नहीं इसमें monetiz हो या ना हो लेकिन जब भी इसमें monetization का कोई सेक्शन आएगा या कोई भी पक्की खबर आएगी तो मैं आपको अपडेट ज़रूर दूंगा. लेकिन फाइनली यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स को इंडिया में लॉन्च कर दिया है और आप मुझे कमेंट करके ये बताइये क्या tik tok की तरह ये भी काफी ज्यादा चलेगा काफी ज्यादा फेमस होगा या नहीं. और कौन कौन से ऐसे फ्यूचर है जो यूट्यूब को इसमें एड् करने चाहिए.
Youtube launch shorts video app like tik tok
दोस्तों सबसे पहेले यूट्यूब शोर्ट को इंडिया में ही लॉन्च किया है क्यों की आपको पता है जैसा की इंडिया में सबसे बड़ा एक शोर्ट विडियो का प्लेटफार्म था tik tok वो अब इंडिया में ban हो चूका है. और टिक टोक पर प्रतिबंध लगने के बाद बहोत ज्यादा क्रेज बढ़ चूका है की ये शोर्ट विडियो वाला जो फ्यूचर है उसको यूट्यूब जल्द से जल्द लॉन्च करे.
और ये फ्यूचर सभी को नहीं दिया जा रहा है क्यों यूट्यूब अभी इसको randomly टेस्ट करने के लिए कुछ ही लोगो को दे रहा है की ये कैसा वर्क कर रहा है इसलिए कुछ कुछ लोगो को ही दे रहा है. सो फ्रेंड्स youtube india ने ट्विटर पर ट्विट करके बताया है की ये लॉन्च हो चूका है इनका एक बहोत बड़ा आर्टिकल भी आया हुआ है. और इसमें दोस्तों आपको टिक टोक से भी बेटर फ्यूचर देखने को मिलेंगे.
Youtube Shorts App की पूरी जानकारी
यह भी ज़रूर पढ़े
- VI sim card की पूरी जानकारी
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
- google me job kaise paye
- How to become a software engineer
- How to become a successful CEO
- How to get a government job
- IAS ऑफिसर कैसे बने?
- How to become A RBI governor?
- What is Algorithm?
तो दोस्तों ये थी Youtube short App की पूरी जानकारी आपको कैसी लगी और आपका इस बारे में क्या कहेना है और कोई डाउट या कोई सवाल है तो आप हमें पुच सकते है कमेंट करके. और फ्रेंड्स आगे इसके बारे और कोई इनफार्मेशन मिलती है तो हम तुरंत आपको अपडेट कर देंगे इसके लिए बस आपको हमारे ब्लॉग सपोर्ट मेरा को सब्सक्राइब करके रखना होगा.