रोहन प्रीत सिंह वो शख्स है जिन्होंने अपनी आवाज़ से खूब तारीफे और तालिया बटोरी है. अपने हर सोंग्स के रिलीज़ पर वो खबरों में तो बने रहेते थे पर हाल ही में bollywood की सबसे popular female singer और दिग्गज कलाकार neha kakkar से इनकी शादी हो गयी है. जिसके बाद रोहनप्रीत के fans और उनके बारे में जानना चाहते ही थे पर अब नेहा कक्कर के fans भी रोहन प्रीत सिंह के बारे में ज्यादा बाते जानना चाहते है तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको rohanpreet singh की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ बाते बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है.

Rohanpreet Singh Biography in hindi
Name | Rohanpreet Singh (Singer) |
Parents | Father- Gurinder Pal Singh (sportsperson and employee at Punjab State Electricity Board) – Mother- Daljeet Kaur |
Height | in centimeters- 178 cm in meters- 1.78 m in feet & inches- 5’ 10” |
Debut | TV (Contestant): Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs (2007) |
Date of Birth | 1 December 1994 (Thursday) |
Birthplace | Patiala, Punjab |
Age (as in 2020) – Marital Status | 26 Year – Married – Wife – Famous Indian Singer Neha Kakkar |
Nationality – Religion | Indian – Sikhism |
School – Hobbies | Shri Guru Harkrishan Public School, Patiala – Travelling and Dancing |
Tattoo | A Crown on his right wrist |
Neha Kakkar Husband Name Rohanpreet Singh Biography in hindi
दोस्तों रोहन प्रीत सिंह का जन्म december 1st 1994 में हुआ था और 2020 के अनुसार इनकी उम्र 26 साल है. रोहन प्रीत की परवरिश की जगह और इनका बचपन पंजाब के पटियाला में गुज़रा था. रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर और एक्टर है. रोहनप्रीत सिंह के पिता जी गुरिंदर पाल सिंह ने उन्हें गाना गाने के लिए हिम्मत दी थी और रोहनप्रीत ने साड़े तीन साल की उम्र से ही गाने गाना शुरू कर दिया था.
रोहनप्रीत के पिता गुरिंदर पाल सिंह पंजाब के स्पोर्ट्स मैन और punjab state power corporation ltd. ( PSPCL ) bord के hard working employee रहे चुके है. रोहनप्रीत की माता जी का नाम दलजीत कौर है और वो एक हाउस वाइफ है. रोहनप्रीत की कामियाबी का कारण एक तरह से इनकी फॅमिली का मजबूत सपोर्ट रहा है. रोहनप्रीत के अंकल भी एक classical singers है जिन्होंने रोहनप्रीत को आगे बढ़ने और सिंगिंग में अपना करियर बनाने का सुझाव दिया था.
रोहनप्रीत सिंह ने अपनी musical training हिन्दुस्तानी classical music में ली थी. इनके गुरु प्रोफेसर gurmukh singh sehgal है जिनको रोहनप्रीत के अंकल के पुराने यार बताया जाता है. रोहनप्रीत सिंह की दो बहेने भी है जिनका नाम rashminder kaur और amanpreet kaur है. साल 2007 में रोहनप्रीत सिंह ने मशहूर reality singing show sa re ga ma pa little champs में हिस्सा लिया था.
ये शो करते वक़्त रोहनप्रीत सिर्फ 13 साल के थे पर इनका हुनर बेशक काबिले तारीफ़ था. sa re ga ma pa little champs 2007 में रोहनप्रीत 1st runner up बने थे. रोहनप्रीत बताते है की sa re ga ma pa little champs में जाना उनके लिए उतना मुश्किल नही था. रोहनप्रीत ने अपने कुछ गाने शो को CD में रिकॉर्ड करके भेजे थे जिसके बाद सीधा उन्हें शो में बुलाया गया था और बस इतना ही नही बल्कि रोहनप्रीत को पहेले ऑडिशन में ही सेलेक्ट कर लिया गया था.
भले ही उस शो को रोहनप्रीत जीत नही पाए लेकिन लोगो के और इंडस्ट्री के दिल में इनके लिए खूब जगह बन चुकी थी. इस शो के बाद रोहनप्रीत ने इंडिया में बहोत से live show और concert किये थे. और south america, malaysia, thailand indonesia, और london जैसे बड़े देशो में भी रोहनप्रीत concert कार चुके है. रोहनप्रीत सिंह की आवाज़ में जादू है इसमें कोई शक नही है.
Rohanpreet Singh Biography in hindi
पर क्या आप जानते है की मशहूर सिंगर जैसे अमजद अली खान और आशा भोसले भी रोहनप्रीत की आवाज़ की खूब तारीफे कर चुके है जो बेशक रोहनप्रीत के लिए फक्र की बात है. साल 2018 में रोहनप्रीत ने colors tv के एक मशहूर singing show rising star season 2 में participate किया था वहा भी उन्होंने सारे जजेस का दिल जीत लिया था जजेस की भूमिका shankar mahadevan diljit dosanjh और monali thakur जैसे बड़े सिंगर्स निभा रहे थे.
ऐसा कहा जाता है की रोहनप्रीत दिलजीत दोसांझ के favorite contestant थे और इसकी वजह है रोहनप्रीत punjab से belong करते है और बेशक इनकी आवाज़. rising star season 2 में भी रोहनप्रीत को 1st runner up declare किया गया था और इस शो के विजेता होने का ख़िताब hemant brijwasi ने जीता था. रोहनप्रीत ने अपना सिंगिंग डेब्यू साल 2017 के bang gang गाने से की थी.
Neha Kakkar Husband Name Rohanpreet Singh Biography in hindi
रोहनप्रीत ने खुद के बहोत से सोंग्स रिलीज़ किये है जैसे साल 2018 में taqleef song, साल 2018 में ही paheli mulakat song, और साल 2019 में ainkan kaliyan और hello hi जैसे सोंग्स रिलीज़ किये थे जिन्हें जनता ने अच्छा प्यार दिया. colors tv पर आने वाले शो big boss 13 के बाद shehnaz gill की खूब बाते होने लगी थी. और ठीक बिग बॉस के बाद ही 2020 में एक और show launch किया गया जिसका नाम था mujhse shadi karogi इस शो में रोहनप्रीत ने हिस्सा लिया था ये शो शाहेनाज़ गिल के स्वयंवर पर बना था इसलिए रोहनप्रीत वहा शाहेनाज़ को इम्प्रेस करते नज़र आये थे.
tik tok ban होने से पहेले रोहनप्रीत टिक टोक पर भी बेहद मशहूर थे और इनके वहा खूब सारे fans थे. रोहनप्रीत को अपने गानों के लिए बहोत से अवार्ड से नवाज़ा गया है. रोहनप्रीत को सेलेब्रेटी उनके ज़बरदस्त आवाज़ की वजह से कहा जता है पर एक इंटरव्यू में रोहनप्रीत ने ट्रावेल्स करने और डांस करने पर ज़्यादा इंटरेस्ट जताया था और वो इन चीजों को ज्यादा करते है. रोहनप्रीत को टैटू पसंद है और इनके सीधे हाथ की कलाई पर एक ताज का टैटू बना हुआ है.
Nehu Da Viah
रोहनप्रीत की गाडियों के कलेक्शन में एक royal enfield bike है जो बेशक एक सरदार पर काफी सूट करती है. रोहनप्रीत social media पर काफी active है और instagram पर इनकी 1 million से भी ज़्यादा followers है. ऐसी अफवाहए उड़ाई गयी थी की रोहनप्रीत तजाकिस्तान की सिंगर mehrnigori rustam के साथ रिलेशनशिप में थे. 2020 के अक्टूबर 21 को नेहा कक्कर ने instagram पर एक विडियो शेयर करते हुए रोहनप्रीत के साथ roka को announce किया ये विडियो रोहनप्रीत और नेहा के roka ceremony का ही था.
Neha Kakkar Husband Name Rohanpreet Singh Biography in hindi
इसके बाद 22 अक्टूबर को नेहा ने instagram पर अपनी और रोहनप्रीत सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया की रोहनप्रीत ने उन्हें propose किया था और उस तस्वीर के निचे का कैप्शन ये था life is more beautyful with you. अब रोहनप्रीत ने बॉलीवुड की ज़बरदस्त सिंगर नेहा कक्कर से शादी कर ली है और हर किसी को ये क्यूट सिंगर की जोड़ी बेहद पसंद आई है.
अगर सूत्रों और खबरों की माने तो रोहनप्रीत जल्द ही आने वाले समय में हमें किसी dance reality show में देखने को मिल सकते है. बेशक रोहनप्रीत सिंह एक टैलेंटेड सिंगर है और हो सकता है की आगे इन्हें हम और बुलंदियों को छुते हुए देखे. आपको रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कर की जोड़ी कैसी लगती है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताये.
Neha Kakkar Husband Name Rohanpreet Singh Biography in hindi
यह भी ज़रूर पढ़े
- Satish Kushwaha Biography
- Manoj Dey Biography ( Youtuber )
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
- google me job kaise paye
- How to become a software engineer
- How to become a successful CEO
- How to get a government job
- IAS ऑफिसर कैसे बने?
- How to become A RBI governor?
- What is Algorithm?
- What is PhD? in hindi
- What is MBA in hindi
- How to become a pilot in hindi
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके ज़रूर बताये और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने फ्रेंड्स, फॅमिली, और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे.