Radhe Shyam movie story explained in hindi – साउथ इंडिया के prabhas की फिल्म radhe shyam आने वाली है 2021 में जो की काफी धमाल मचाएगी और आज हम आपको इसी फिल्म की स्टोरी एक्सप्लेन करेंगे आपके साथ और इस मूवी का रिव्यु भी देंगे आज इस पोस्ट में तो पढना जारी रखे और चलिए शुरू करते है.

Radhe Shyam movie story explained in hindi
बचपन मे बच्चो को ज़बरदस्ती सुलाने के लिए गब्बर शब्द का इस्तेमाल किया जाता था. ठीक उसी तरीके का डर आज कल बॉलीवुड से जुड़े हुए कुछ महारतियो के आँखों में नज़र आने लगा है और इसके पीछे का रीज़न सिर्फ और सिर्फ एक नाम है साउथ इंडिया के darling prabhas जो बाहुबली बनकर पूरी दुनिया में अपना नाम कर चुके वो एक बार फिरसे वापिस लौटने वाले है.
और इस बार मामला बाप का दादा का बदला लेने का नही बल्कि इश्क का जादू पब्लिक के सर चढ़ कर बोलने वाला है. फिल्म का नाम है राधे श्याम जो की मामूली लव स्टोरी नही बल्कि एक periodic, romantic, drama, होगी जिसमे जन्मो जन्मो वाले मशहूर प्यार के किस्से के दर्शन करने का मौका मिलेगा. फिल्म का first look poster अगर ध्यान से देखेंगे तो थोडा पुराने ज़माने की झलक दिखती है.
लेकिन प्रभास का फर्स्ट लुक जो 21th अक्टूबर 2020 को रिलीज़ किया गया है वो काफी मॉडर्न है. इस बात से आईडिया लग जाता है की फिल्म में पुनर जन्म वाला कांसेप्ट देखने को मिल सकता है. मतलब दो प्रेमी जो पिछले जन्म में बिछड़ गये थे वो दोबारा धरती पे प्रकट होकर अपनी मोहब्बत को आखरी मंजिल तक पोहोचाने की कोशिश करेंगे. हीरो तो हमारे प्रभास है ही जो कहानी में विक्रम आदित्य नाम का करैक्टर प्ले करेंगे लेकिन उनके साथ आशिक़ी लड़ाने वाली है pooja hegde जो पहेली बार प्रभास के साथ on screen जोड़ी बनाकर प्रेरणा नाम का करैक्टर प्ले करने वाली है.
Radhe Shyam movie story explained in hindi
Radhe Shyam release date, movie review, IMDB rating cast, budget
Movie | Radhe Shyam |
Director | Radha Krishna Kumar |
Star Cast | Prabhas, Pooja Hegde, Jayaram, Sathyaraj, Bhagyashree, Kunaal Roy Kapur, Jagapathi Babu, Sachin Khedekar, Riddhi Kumar, Sathyan, Priyadarshi, Sasha Chettri, Murli Sharma, Beena Banerjee |
Release Date Budget | 14 Jan 2021 ₹200 crore (US$28 million) |
Language | Telegu, Hindi |
Genres | Romantic, Drama |
Radhe Shyam movie story explained in hindi
फिल्म काफी ज्यादा ख़ास इसलिए भी है क्यों की इसका बजट थोडा भारी भरकम है जिसमे छोटी मोटी 10/20 फिल्मे अलग से बन सकती है. जी हां 200/300 करोड़ का खज़ाना राधे श्याम के ऊपर खर्च होने वाला है. ठीक saaho की तरह फिल्म में काफी ऊँचे लेवल के special effect तो देखनो को मिलेंगे ही साथ ही साथ इटली जैसे खूबसूरत देश का सफ़र करने का मौका भी मिलेगा जहा पे फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है.
अब फिल्म में प्रभास हो तो कमाई के मामले में box office पर सारे रिकार्ड्स टूटने वाले है इस बात में रत्ती भर भी शक नही किया जा सकता. लेकिन बाहुबली और साहो में फर्क था. एक फिल्म ( ज़िक्र – बाहुबली ) जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था और इतिहास के पन्नो में अपना नाम लिखवा दिया. तो दूसरी ( ज़िक्र – साहो ) ने पैसे तो खूप कमाए लेकिन पब्लिक के दिलो को जीतने में थोडा सा पीछे रहे गयी थी. अब देखते है राधे श्याम इस बार कौनसी केटेगरी में फिट बैठती है.
Radhe Shyam movie story explained in hindi



prabhas का फर्स्ट लुक देख कर अंदाज़ा लग जाता है की बन्दा गाडियों का काफी शौक़ीन है वो भी अड़ोस पड़ोस वाली मामूली गाडिया नही बल्कि vintage cars जिनमे से एक की प्लेट पे तो डार्लिंग साहब का नाम तक लिखा हुआ है. ठीक इनके उल्टा पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक काफी सिंपल और नार्मल है सुंदर सुशील टाइप वाली कन्या जो किसी भी इंसान की किस्मत में घुस जाये तो ज़िन्दगी सेटल समझिये.
अब देखते है पूरब और पश्चिम के बिच में इश्क की पतंग बाज़ी कैसे शुरू होती है. वैसे किसी समझदार इंसान ने बोला ही है opposites attract तो बस उसी फार्मूला को फिल्म में देखने के लिए तैयार हो जाईये पहेले तकरार बाद में अपरम्पार प्यार. ख़ास बात ये भी है की फिल्म भले ही ओरिजनली तेलेगु में रिलीज़ की जाएगी लेकिन साथ ही साथ इसके सभी सिन हिंदी में भी शूट किये गये है.
मतलब नार्थ से लेकर साउथ प्रभास इस बार पुरे इंडिया के दिलो पर राज़ करने का मास्टर प्लान तैयार कर चुके है. 23 october 2020 यानि डार्लिंग साहब के happy birthday पर फिल्म के motion poster को रिलीज़ किया गया है जिसमे पहेली बार म्यूजिक के साथ साथ much awaited visual के भी पहेली झलक आँखों के परदे से टकरा ने वाली है. तो बस इंतज़ार करिये फिल्म वैसे तो अगले साल 2021 में थिएटर में बवाल मचायेगी लेकिन उससे पहेले treaser, trailer, जैसे छोटे मोटे धमाके होना अभी बाकी है.
आप कमेंट करके ज़रूर बताना क्या लगता है इस बार प्रभास बाहुबली के रिकॉर्ड के आस पास पहोच पाएंगे या फिर उनके Adi Purush वाले अवतार में प्रकट होने का इंतज़ार करना पड़ेगा जो शायद इंडिया की आज तक की सबसे महेंगी फिल्म होगी. या फिर तीसरा खिलाडी ss rajamauli साहब की rrr इन दोनों को काफी पीछे छोड़ते हुए बाज़ी अपने नाम लिखने वाली है.
Radhe Shyam movie story explained in hindi
यह भी ज़रूर पढ़े
Radhe Shyam movie story explained in hindi
बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर इससे रिलेटेड कोई सवाल या आपकी राय देनी हो तो आप कमेंट कर सकते है. i hop की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और हां है तो फिर इस पोस्ट को अपने फ़्रेंड्स, फॅमिली, और सोशल मीडिया, पर ज्यादा से ज्यादा शेयर ज़रूर करे ताकि आने वाली फिल्म अपने superstar prabhas की upcoming movies के बारे में और भी लोगो को पता चल सके.