Nokia 5.3 smartphone review in hindi ( nokia 5.3 phone price in india ) – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है nokia smartphone के बारे में. जी हां दोस्तों nokia 5.3 smartphone की भारतीय कीमत और साथ ही रिव्यु भी देंगे इस लेख में तो पढना जारी रखे और जानिये इस नये nokia 5.3 smartphone के बारे में पूरी जानकारी. तो चलिए जानते है.

Nokia 5.3 smartphone review in hindi
Table of Contents
दोस्तों nokia 5.3 फ़ोन में खासियत ये है की सॉफ्टवेर और सिक्यूरिटी अपडेट की गारंटी दे रखी है नोकिया ने. इसका मतलब ये है की android one program का हिस्सा है ये स्मार्टफोन. और इसमें आपको 2 साल तक सॉफ्टवेर अपडेट और 3 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट नोकिया ने प्रॉमिस किये है.
Nokia 5.3 smartphone built quality
nokia 5.3 ये प्लास्टिक का स्मार्टफोन है लेकिन पकड़ने पर ये बिलकुल भी सस्ता नही लगता है. इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है और ऐसा लगता है मुझे की अगर ये हाथ से गिर भी गया तो भी ये ठीक ही रहेगा. अब nokia 3310 जो पुराना वाला था उस टाइप की एकदम रफ एंड टफ बिल्ट क्वालिटी नही है लेकिन फिर भी काफी sturdy बिल्ट दी है यहाँ पर नोकिया ने.
Nokia 5.3 smartphone display
इस स्मार्टफोन का 6.55 इंच का डिस्प्ले मुझे काफी पसंद आया corning gorilla glass 3 है इसमें. अब ये काफी क्रिस्प तो है लेकिन इसका resolution hd+ है ये मुझे इतना पसंद नही आया. इस प्राइस रेंज में आपको full hd+ resolution मिल जाता है 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है तो ये थोड़ी दुःख की बात है. HMD global ने यहाँ पर 20:9 aspect ratio का इस्तेमाल किया है जो विडियो देखने के लिए लैंड्स स्केप मोड में काफी अच्छा है. लेकिन अगर आप portrait mode में फ़ोन को इस्तेमाल कर रहे है और फोन के उपरी हिस्से में आप पहोचना चाहते है तो एक हाथ से इस्तेमाल करते समय काफी दिक्कत आती है यहाँ पर.
Nokia 5.3 smartphone processor
इस स्मार्टफोन में आपको qualcomm का snapdragon 665 chipset मिलता है.
Nokia 5.3 smartphone variants ram/rom
इस स्मार्टफोन में 2 वेरिएंट दिए गये है और दोनों में 64-gb स्टोरेज है. आपको अलग ram वेरिएंट मिल जायेंगे यहाँ पर. एक में 4-gb ram है और दुसरे में 6-gb ram है.
Nokia 5.3 smartphone performance
अगर परफॉरमेंस की बात करे तो nokia 5.3 regular day to day इसको काफी आसानी से हैंडल कर लेता है. calling, messaging, और social media app इसमें बिलकुल भी आपको तकलीफ नही देंगे. और multi-tasking में भी ज्यादा कोई इशू तो नही आएगा. गेमिंग करते समय कभी कभी थोड़ी बहोत दिक्कत आती है havy games में लेकिन लोअर सेटिंग्स पर ये गेम्स ठीक ठाक चल जाते है.
Nokia 5.3 smartphone software
अगर सॉफ्टवेर की बात करे तो यहाँ पर आपको stock android 10 मिलता है और ये स्मार्टफोन android one program का हिस्सा है जिसका मतलब ये है की आपको 2 साल तक software updates तो मिलते ही रहेंगे और उसके अलावा 3 साल तक security updates भी प्रॉमिस्ड है यहाँ पर. इस स्मार्टफोन में कोई bloatware वगेरा नही है और google के pixel स्मार्टफोन जैसा एक क्लीन ui मिलता है जो मुझे बहोत पसंद आया यहाँ पर.
Nokia 5.3 smartphone battery
hmd global ने इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है. इसके बावजूद भी ये फ़ोन ज्यादा मोटा नही हुआ है. इस स्मार्टफोन की बैटरी पूरा दिन तो आसानी से चल जाती है.
Nokia 5.3 smartphone charger watts
10watt का चार्जर आपको मिलता है बॉक्स में तो चार्जिंग काफी धीमी है इसकी आधे घंटे में 30 परसेंट और एक घंटे में 56 प्रतिशत होती है इसकी चार्जिंग.
Nokia 5.3 smartphone camera
चलिए अब बात करते है कैमरा की इस स्मार्टफोन में आपको क्वैड कैमरा सेट-अप तो मिल ही जायेगा और एक रिंग शेप मोडूल भी दिया गया है यहाँ पर जो थोडा यूनिक है. 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है इसमें. और अल्ट्रा वाइड माइक्रो डेप्थ सेंसर भी दिए गये है इस फोन में.
दिन में लिए गये शॉट्स में डायनामिक रेंज अच्छी नही थी और ज़ूम करने पर आउटपुट में थोड़ी बहोत ग्रीन दिख रही थी. वाइड एंगल कैमरा से लिए गये फोटो low resolution पर थे और greeny भी थे काफी. क्लोज-उप शॉट्स अच्छे लगे मुझे इसमें डिटेल्स अच्छा था और काफी अच्छा सॉफ्ट डेप्थ इफ़ेक्ट भी आ गया था इसमें. पोर्ट्रेट शॉट में अच्छा edge detection था और कैमरा एप्प में आप blur लेवल एडजस्ट कर सकते है फोटो लेने से पहेले.
माइक्रो कैमरा इसका काफी औसत था और इसकी परफॉरमेंस मुझे ज्यादा पसंद नही आयी. low light shots भी ज्यादा अच्छे नही थे उसमे डिटेल्स भी काफी कम थी और ग्रीन भी था काफी और फोटो में जूमिंग करने पर ये आसानी से दिख जाता है. फोटोज में शार्पनेस भी थोडा कम था. नाईट मोड शुरू करने पर ब्राइटनेस और शार्पनेस तो काफी इम्प्रोव हो गयी थी लेकिन फोटोज फिर भी greeny थे.
इस स्मार्टफोन के उपरी हिस्से में dewdrop notch है जिसमे के 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है. nokia 5.3 से लिए गये सेल्फिस दिन में ठीक ठाक थे और आपको पोर्ट्रेट लेने का आप्शन भी दिया गया है फ्रंट कैमरा के लिए. low light में क्वालिटी थोड़ी ख़राब हो जाती है लेकिन फिर भी ठीक ठाक है इतनी भी बुरी नही है की unusable हो जाये.
विडियो रिकॉर्डिंग आप 4k तक कर सकते है प्रोइमरी कैमरा में 1080p तक कर सकते है सेल्फी कैमरा में. nokia 5.3 में लेकिन video stabilization नही दी गयी है जिसके कारण फुटेज काफी shaky हो जाती है तो आपको या तो एक जगह स्थिर खड़े रहेना पड़ेगा विडियो लेते समय में या फिर tripod का इस्तेमाल करना पड़ेगा. low light में इसकी विडियो क्वालिटी अच्छी नही है.
Nokia 5.3 phone price in india
6GB RAM + 64GB Storage – ₹ 15,499
15 हज़ार रुपये से कम के price segment में क्लीन सॉफ्टवेर अगर आपको चाहिए स्टॉक एंड्राइड चाहिये सॉफ्टवेर अपडेट की गारंटी चाहिए तो nokia 5.3 आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है. लेकिन ध्यान रखिये की इसके परफॉरमेंस इतने अच्छे नही है और कम्पटीशन के मुकाबले 6 महीनो में आप देखेंगे तो ये स्मार्टफोन और पीछे हो जायेगा.
तो ये थी दोस्तों nokia 5.3 smartphone के बारे में पूरी जानकारी प्राइस रिव्यु के साथ में सपोर्ट मेरा ब्लॉग को पूरी उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर हां तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स फॅमिली और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को नोकिया के इस नये स्मार्टफोन के बारे में पता चल सके.
Nokia 5.3 smartphone review in hindi – ( nokia 5.3 phone price in india )
यह भी ज़रूर पढ़े
- Jio 5G mobile phone launch in india
- best price online cheapest price smartphone
- Samsung Zflip smartphone
- Realme X50 5G pro price in india
- Oppo Reno 3 Specifications
- Oppo F15 smartphone
- realme c2s smartphone