Mirzapur Season 2 download full web series free – फ्रेंड्स आज हम आपको इस आर्टिकल में mirzapur season 2 फुल वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करे के बारे में बताएँगे और साथ ही इस वेब सीरीज का फुल रिव्यु भी देंगे. तो पढना जारी रखे क्यों की आज की ये पोस्ट काफी हेल्पफुल है उन लोगो के लिए जो मिर्ज़ापुर 2 वेब सीरीज डाउनलोड करना चाह रहे है. तो चलिए शुरू करते है और सबसे mirzapur 2 web series के बारे में जानते है.

Mirzapur Season 2 download full web series
Web Series | Mirzapur Season 2 – Amazon Prime series |
Director | Karan Anshuman Gurmmeet Singh |
Star Cast | Pankaj Tripathi, Divyenndu, Rasika Dugal, Ali Fazal Shweta Tripathi Sharma |
Language | Hindi |
Episodes | 10 eposode – 40/50 mint long |
Genres | Drama Suspense Action |
Mirzapur Season 2 download full web series – With review in hindi
दोस्तों पटरी पर दौड़ती हुई रेल गाडी देखि है जब शतकीय रफ़्तार से लोहे का इंजन सरसराता हुआ हवा से बाते करता है तो फिर रस्ते में गाडी आये या फिर अन्दर बैठा हुआ इन्सान दोनों को चीरते फाड़ते हुए भोपू बजा के ट्रेन सीधा अपने मंजिल की तरफ बढ़ जाती है. ठीक वैसे ही जब वेब सीरीज के मामले में इंडियन सिनेमा में दौड़ भाग की प्रतियोगिता का आयोजन होता है.
तो एक नाम ऐसा है जो बाकी शो को चक्की में गेहू की तरह पीस कर हमेशा ऊंचाईय्यो को चूमता हुआ सीधा नंबर 1 की कुर्सी पर अपना दावा ठोक देता है. जी हां भौकाल में भौकाल अपना मिर्ज़ापुर वापस लौट आया है और इस बार तो कट्टे तमंचो की ढाए ढाए के साथ अधूरे बदले का खुनी नंगा नाच सीजन 2 की शोभा बढाने वाला है.
हेल्लो फ्रेंड्स मैं हु zameer welcome to filmy review of mirzapur 2. जानकारी के लिए बता दू मारम पिटी दे दना दन वाला गलियों का ये पवित्र त्यौहार टोटल 10 एपिसोड्स तक चलने वाला है जिसमे हर एपिसोड 40/50 मिनट लम्बा है. मतलब घर वालो से नज़रे चुराके सेल्फ रेस्पेक्ट को दाव पर लगा के कान में ध्वनि यन्त्र ठूस के टोटल 8 घंटे किसी अँधेरे कोने का प्रबंद कर लीजियेगा मिर्ज़ापुर वाले बेसब्री से आपका इंतज़ार कर रहे है.
Mirzapur Season 2 download full web series
कहानी झोपडी वाले चाचा के ठुमको से आये तूफ़ान से उठी तबाही के बाद मरने जीने की गिनती के साथ शुरू होती है. टीम पंडित में से छोटे भाई बबलू पत्नी स्वीटी और पेट में मौजूद गुड्डू जूनियर दुनिया को अलविदा बोल चुके है. दूसरी तरफ त्रिपाठी खानदान के चिराग मुन्ना भय्या जीवित है सुरक्षित है और मिर्ज़ापुर की कुर्सी पर बैठने के लिए अपनी योग्यता साबित करने को गुड्डू पंडित का नामो निशान मिटाके शहर को रन करने का मौका तलाश रहे है.
गुड्डू से याद आया भय्या जी साँसे तो ले रहे है लेकिन ज़िन्दगी जीना छोड़ चुके है. भाई एंड पत्नी के क़ुरबानी के बाद गुड्डू पंडित गोलू और डिम्पी के कंधो पे झूल कर खून का बदला खून से लेने की तयारी कर रहे है. लेकिन सीजन 2 को अद्भुत बनाने की ज़िम्मेदारी कालीन भय्या ने अपने कंधो पर उठाई है जो इस बार बाहुबली के खौफ का व्यापर नही बल्कि नेता जी की सफ़ेद खादी के पीछे पॉवर और मनी का शॉर्टकट ढून्ढ कर राजनीती की दुनिया में कदम रखना चाहते है.
recommend : Laxmmi bomb review in hindi
लेकिन इस बार लढाई दो तरफ़ा नही बल्कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा वाले खेल में उलझी हुई है जिसमे हिंदी की abcd सिखाने वाले प्रोफेसर रति शंकर के सुपुत्र शरद शुक्ला जौनपुर में बैठ कर मिर्ज़ापुर का कण्ट्रोल अपने पिता को श्रधांजलि के रूप में गिफ्ट करना चाहते है. क्या लगता है साँसे जीवित रखने वाली प्रतियोगिता में बाज़ी कौन मरेगा पंडित त्रिपाठी एंड शुक्ला फॅमिली का ये 20 20 क्रिकेट मैच लास्ट में कौनसे टीम को वर्ल्ड कप जितायेगा.
और कौन बेचारा किस्मत का मारा इतिहास के पन्नो में नाम के आगे लेट लगा के हमेशा हमेशा के लिए दफ़न होने वाला है. ईमानदारी और खून के रिश्तो की कीमत इस बार जंग के मैदान में ताश का इक्का साबित होगी या फिर गद्दारी और लालच वाला फार्मूला मिर्ज़ापुर की गद्दी तक सुरंग खोद के नये राजा का स्वागत करेगा. सारे जवाब मिलेंगे amazon prime पर.
Mirzapur Season 2 download full web series
देखो पिछले सीजन की तरह इस बार मिर्ज़ापुर की किस्मत का फैसला सिर्फ ढिशूम ढिशूम करने वाली बन्दूक की नोक पे नही बल्कि शारीर की उपरी मंजिल में मौजूद दिमाग की चतुराई के दम पर लिखा जायेगा जो शो का लेवल एक सीडी और ऊपर चढ़ा देता है. सीडी से याद आया इस बार शो में डिवाइड एंड रूल वाले कांसेप्ट का इस्तेमाल किया जायेगा मतलब दुश्मन को कमज़ोर करने के लिए उसके दोस्त को अपने टीम में शामिल कर लीजिये और उस मुर्ख प्राणी को सीडी की तरह इस्तेमाल करके चाकू से सीधा दुश्मन के गले पे फेर दीजिये.
कहानी की शुरुआत में स्क्रीन पर काले बिच्छु का प्रकट होना हो या फिर कालीन भय्या के काले कपड़ो का रंग धीरे धीरे सफेदी की तरफ बढ़ना या फिर मुन्ना भय्या का जोरका झटका देने वाला मृत्यु सपना. डायरेक्टर साहब इशारो इशारो में आपके दिमाग को शो की स्टोरी पहेले से ही प्रेडिक्ट करने के लिए चैलेंज करते है जिसकी वजह से 7/8 घंटो का लम्बा सफ़र भी पलके झपकते ही पार हो जाता है और ये असल मायने में mirzapur 2 का एक्स्पेक्टोर है.
लेकिन एक चीज़ जो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शो में काफी मजबूत नज़र आती है वो है इसकी चालाक intelligent दमदार राइटिंग. सोच के देखिये कोई बंदा दर्द में तड़प के अपनी आखरी साँसों की गिनती गिन रहा है लेकिन आप दुखी होने की जगह खिलखिला कर हसने को मजबूर हो जाये. ये अजीब सा कारनामा तभी मुमकिन है जब दिमाग का पूरा जोर लगाके राइटिंग में सरकाज़िम और और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बो डाला जाये जिसमे डबल मीनिंग लेकिन impactful डायलाग किसी बन्दे की tragedy को कॉमेडी में बदलने का टैलेंट रखते है.
Mirzapur Season 2 download full web series
शो में इस बार आपको एक पारिवारिक एंगल भी देखने को मिलेगा. त्रिपाठी हवेली में डिस्कवरी के शौक़ीन बाबु जी और बिना की आँख मिचोली हो या फिर गोलू गुड्डू के बिच में एक दुसरे पर हक जताने को अनबन. और सबसे मज़ेदार मक़बूल और बाबर की वफादारी वाली जंग ये कुछ ऐसे एंगल है जो मिर्ज़ापुर को चटपटा बनाते है. नारी शक्ति वाला जो सुन्दर वजनदार शब्द आपने किसी बड़े नेता जी की स्पीच में या फिर खुदको feminist बोलने वाले ज्ञानी पुरषों के ट्विटर पोस्ट पे पढ़ा होगा वो असल मायने में किस चिड़िया का नाम है मिर्ज़ापुर 2 आपको बहेतरीन तरीके से समझा देगा.
शतरंज के खेल में भले ही पूरी लढाई राजा अपने प्यादों के दम पर लड़ता है लेकिन रानी की एक अकेली चाल कभी कभी हारी हुई बाज़ी को भी पलट सकती है. ठीक वैसे ही mirzapur 2 में नागिन से ज़्यादा ज़हेरिली कन्याए दुश्मन के पिछवाड़े पे डंक मारके मिर्ज़ापुर के गद्दी पे बैठने वाले राजा को ज़मीन पे पटकने का हुनर अपने अन्दर छुपाये बैठी है. खासियत ये भी है की मिर्ज़ापुर इस बार फिक्शनल दुनिया नही बल्कि रियल ज़माने की पोल खोलने में भी पीछे नही है.
recommend : Halahal movie review in hindi
नेता जी की बाहुबली से सेटिंग जिसमे असली अपराधी की जगह किसी बेगुनाह को बलि का बकरा बना के फालतू में पुलिस के कंधो पे बहादुरी का meddle टांग दिया जाता है. या फिर लखनऊ जैसे शहर में पार्क बना के हाथी की मूर्तियों पे मारा गया व्यंक जिसमे जाती वाद के नाम पर चुनाव लड़े जाते है. पूरा सिस्टम बहेतरीन तरीके से शो के राइटर ने अपने निशाने लिया है.
Mirzapur Season 2 download full web series
हां एक चेतावनी ज़रूर दूंगा इस बार खून की नदिया कही से भी किसी भी वक़्त बिना warning के स्क्रीन पर बहे निकलती है. इसलिए violence से दूर रहेने वाले सुन्दर सुशिल प्राणी मिर्ज़ापुर 2 की गलियों में चक्कर ना लगाये वरना सीधे जान पे बन सकती है.
बात करू एक्टिंग की तो ali faisal और divyendu sharma की जन्मो जन्मो वाली दुश्मनी मिर्ज़ापुर में आग के गोले बरसा रही है. दोनों अपने करैक्टर में ऐसे घुसे हुए है की असलियत में रस्ते पर टकरा गये तो मुह से गुड्डू और मुन्ना के अलावा दूसरा शब्द नही निकलेगा. pankaj tripathi तो गुरूजी है उनकी परफॉरमेंस को नापना तोलना मेरे क्षमताओ से काफी बाहर है. बस यु समझ लीजिये मिर्ज़ापुर रहे ना रहे कालीन भय्या अमर है.
लेकिन असली सरप्राइज इस बार व्यमन पॉवर है shweta tripathi गोलू बन के खानदानी दुश्मनी को चरण सीमा पे पहोचाने की ज़िम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाती है. और rasika dugal त्रिपाठी हवेली में जो बन जुबां से बवाल मचा रही है वो मिर्ज़ापुर तो छोड़िये सीधा बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस को भी टैलेंट के मामले में खुल्लम खुल्ला चुनौती की तरह है. amit sial मौर्या के करैक्टर में जान डालते है तो isha talwar और थोरसे लढाई लेने वाले priyanshu painyuli के मज़ेदार रोल्स आपका दिल जितने वाले है.
Mirzapur Season 2 download full web series
पर इन सबसे ख़ास है vijay varma जो शो में एक अलग ही टाइप ट्विस्ट लेकर आये है जिसके बारे में मैं ज्यादा जानकारी तो नही दूंगा लेकिन बिहार के बाबु ने इस बार उत्तर प्रदेश की limelight थोड़ी चुरा सी ली है.
recommend : Aashram full web series review in hindi
तो यार कम शब्दों में बोलू तो मिर्ज़ापुर 2 दिवाली पर फटने वाले अनार की तरह है आग लग कर धुआ निकलने में थोडा टाइम ज़रूर लगता है लेकिन जितनी देर अनार की रौशनी चमकती है बाकी सारे बोम्ब फटाके उसके सामने फीके लगते है. सीजन 1 अगर खरगोश की रफ़्तार से भाग रहा था तो सीजन 2 स्पीड के मामले में कछुए जितना धीमा है लेकिन एंड में जो satisfaction मिलता है वो 8 घंटे की तपस्या को सफल बना देता है.
How To Download Mirzapur Season 2 Full Web Series
Mirzapur Season 2 Web Series Download Kaise Kare
दोस्तों mirzapur season 2 डाउनलोड करने के लिए आपको मेरे टेलीग्राम चैनल पर विजिट करना होगा क्यों की इस तरह के लिंक या विडियो ब्लॉग पर नही डाल सकते इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर आये और वहा से डाउनलोड कर लीजिये. telegram पर विजिट करने के लिए निचे दिए गये join telegram channel वाले बटन पर क्लिक करे और विजिट करे.
Mirzapur Season 2 download – with mirzapur season 2 review in hindi
यह भी ज़रूर पढ़े
i hope आपको यह mirzapur 2 review और Mirzapur Season 2 download full web series free आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर हां तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स, फॅमिली, और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे ताकि और भी लोग इस वेब सीरीज के बारे में जान सके और डाउनलोड कर सके. बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर इससे रिलेटेड कुछ भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है.