Ludo movie review ( trailer ) इन हिंदी – इस दिवाली पर आ रही है अनुराग बासु की नयी फिल्म लुड़ो. जिसमे abhishek bachchan, rajkummar rao, aditya roy kapoor और दंगल फिल्म की हीरोइन fatima sana sheikh, sanya malhotra जैसे और भी जाने माने टैलेंटेड कलाकार शामिल है. और आज हम आपको इस आर्टिकल में फिल्म लुड़ो का रिव्यु देने वाले है तो चलिए शुरू करते है.

Ludo movie review
दोस्तों अगर दोस्ती की गहेराई को नापना चाहते है तो मोबाइल पर किसी फर्जी एप्प को डाउनलोड करने की या फिर हाथ की नस काट के खून का रंग राचने की ज़रूरत नही है. बस मैदान पे लूडो का खेल बिछा लीजिये दोस्ती में कितनी वफादारी है या फिर बेवफाई सारे पत्ते अपने आप खुल जाते है. जी हां वही अतरंगी खेल जिसमे चार रंग बिरंगे खिलाडी एक दुसरे को पीछे छोड़ कर सबसे पहेले अपने घर वापिस लौटना चाहते है.
रास्ते में अगर किसी ने आपका पत्ता काटा तो दोस्ती कच्ची लेकिन पासे में सही गिनती पड़ने के बाद भी अगर आपकी गोटी जिंदा बच गयी तो समझ लीजिये दोस्ती जन्मो जन्मो वाली है. बस कुछ ऐसेही भागम भाग और दे दना दन खेल की शक्ल में एक नई फिल्म मार्किट में एंट्री मार चुकी है जिसमे हार भले ही किसी की भी हो लेकिन जीत सिर्फ और सिर्फ जनताजनार्दन की होगी.
Ludo movie review – story explain release date, cast, IMDB rating
Movie Name | Ludo |
Director | Anurag Basu |
Star Cast | Abhishek Bachchan Fatima Sana Shaikh Rajkummar Rao Aditya Roy Kapur Inayat Verma Pearle Maaney Shalini Vatsa Sanya Malhotra Pankaj Tripathi Rohit Suresh Saraf Asha Negi |
Release Date | 19 November, 2020 |
Language | Hindi |
Watch Time – Platform | NetFlix – 2h 29min |
Genre | Action Comedy |
Ludo movie review
हेल्लो फ्रेंड्स मैं हु zameer welcome to movie review of ludo. सबसे मज़ेदार बात बताऊ फिल्म भले ही एक है लेकिन इसमें चार चार कहानिया एक साथ देखने को मिलेंगी. मतलब पैसे एक के ही खर्च होंगे लेकिन मज़ा चार गुना वापस मिलेगा.
पहेली कहानी एक शेख चिल्ली किडनैपिंग के ऊपर बेस्ड है जिसमे एक अनारी शरीफ चोर खिलाड़ी और शातिर छुटकू बच्ची को अपने कब्जे में लेकर पैसे कमा के किस्मत बदलने का रास्ता तलाश रहा है.
दूसरी कहानी एक अधूरे बचपन के जानलेवा प्यार को फोकस में डालेगी जिसमे दिल टूटा आशिक पुरानी महेबूबा के वापस लौटने के बाद उसके पति को जेल से टापने की तयारी करने पर मजबूर है. घूरिये मत इश्क जो ना कराये वो कम है.
story explain release date, cast, IMDB rating
तीसरी कहानी एक नये नवेले प्रेमी जोड़े के इट्गीर बुनी गयी है जिसमे मोहतरमा ज़िन्दगी के सारे ऐशो आराम के लुत्फ़ उठाना चाहती है. लेकिन मेल पार्टनर जो है वो ज़िन्दगी के सुख दुःख से दूर सिर्फ संतुष्टि को अपना गोल मान बैठे है.
चौथी कहानी का हीरो एक छुपा रुस्तम खज़ाना है जिसमे डेढ़ करोड़ के ताज़े करारे नोट दो मामूली लोगो की ज़िन्दगी को आम से ख़ास बनाने की तयारी में जुटे हुए है. लेकिन पैसा आया तो दुश्मन मुफ्त में मिलते है.
और इन चारो अजीबो गरीब किस्सों को एक साथ जोड़ने का काम करेंगे गुरूजी pankaj tripathi जो फिल्म में एक मज़ाकिया लेकिन ख़तरनाक बदमाश के करैक्टर में जान डालते हुए नज़र आयेंगे.
Ludo movie review
बटरफ्लाई इफ़ेक्ट के बारे में जानते है मतलब दुनिया में जो कुछ भी होता है वो एक दुसरे से किसी ना किसी तरीके से जुड़ा ज़रूर होता है. बस उसी कांसेप्ट का इस्तेमाल करके इन सब कहानियो को एक साथ जोड़ा जायेगा कुछ वैसा ही किस्सा जो super duluxe फिल्म में आप इससे पहेले भी देख चुके हो.
फिल्म की सबसे ताक़त है इसके सुपर टैलेंटेड स्टार कास्ट जिसमे एक से बढ़ कर एक ऐसे कलाकार शामिल है जो सिर्फ अकेले अपने दम पर किसी भी average कहानी को मास्टरपीस फिल्म की शक्ल में ढालकर बेचने का हुनर रखते है. abhishek bachchan, rajkummar rao, aditya roy kapoor जैसे धाकड़ underrated एक्टर्स के लिए लुड़ो एक करियर चेंजिंग फिल्म साबित हो सकती है.
तो fatima sana sheikh, और sanya malhotra की सुपरहिट जोड़ी दंगल की सक्सेस को एक बार फिरसे दोहराने की जीतोड़ कोशिश करेगी. मलयालम सिनेमा का मशहूर नाम pearl maane भी बॉलीवुड में लुड़ो की मदद से एंट्री मारने वाली है. इनके साथी बनकर the sky is pink वाले rohit saraf चालाकी का खेल पूरी शिद्दत से खेलेंगे. लेकिन सबसे बड़ी सरप्राइज साबित हो सकती है ये चतुर चंचल प्यारी बच्ची inayat verma जो ट्रेलर में रियल इमोशन डालके सीधा पब्लिक के दिल और दिमाग को अपने वश में करने के जादू की शुरुआत कर चुकी है.
देखो सच सच बोलू तो ट्रेलर वही मज़ेदार होता है जिसको शुरू से लेकर एंड तक पूरा देखने के बाद भी आपको कहानी का abcd कुछ भी समझ ना आये. लुड़ो इस काम को 100% परफेक्शन के साथ पूरा करती है जिसमे कहानी तो छोडिये फिल्म का कांसेप्ट समझने में भी ऑडिएंस के दिमाग का झोपड़ा हो जायेगा. अब फिल्म के डायरेक्टर जब anurag basu जैसे जादूगर हो तो कहानी पर शक करना पाप के बराबर है.
देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा life in a… metro जैसी multi starrer फिल्म के बाद लुड़ो में अनुराग सर किस तरीके से इतने सारे टैलेंटेड एक्टर्स का इस्तेमाल करते है. ट्रेलर में इमोशन है पागलपन है शातिरपंती है मारम मारी है और इश्क मोहब्बत की मीठी मीठी खुशबू भी है. लेकिन पर्सनली मेरा favorite है confusion का रायता जो आपको hangama जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म की याद दिला सकता है.
तो बस तयार रहिये इस बार दिवाली पर सिर्फ पटाखे ही नही बल्कि लुड़ो का खेल भी खेला जायेगा जिसकी हार जीत वाला पासा खिलाड़ियों के हाथ में नही बल्कि पब्लिक की मुट्ठी में बंद होने वाला है. फिल्म पास होगी या फेल इसका फैसला 12th november 2020 को netflix भाईसाब के महेफिल में हो जायेगा. आप भी मिठाई का डब्बा और फूल झड़ी का पैकेट लेकर हाज़िर हो जाना.
Ludo movie review
यह भी ज़रूर पढ़े
बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो आप कमेंट में लिख कर हमें बता सकते है. i hop आपको यह Ludo movie review आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर हां तो इस पोस्ट को अभी के अभी अपने फ्रेंड्स, फॅमिली, और सोशल मीडिया, पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ज़रूर करे.