KGF chapter 2 full movie unknown facts story review – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है सुपरस्टार यश की मूवी KGF 2 के बारे में. दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम KGF और KGF Chapter 2 दोनों को कवर करने वाले है. तो आर्टिकल पढना जारी रखे और KGF Chapter 2 की स्टोरी क्या है जानिए इस आर्टिकल में. ( KGF Chapter 2 – facts, trevia, review, )
KGF Chapter 2 full movie unknown facts review

दोस्तों kgf मूवी कन्नड़ भाषा के एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी. जिसे रिलीज़ किया गया था 21 december 2018 को. और दोस्तों ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक मिल का पत्थर साबित हुई थी. और फ़िलहाल इस मूवी के चैप्टर 2 पर काम चल रहा है. वही मई आपको बता दू की kgf मूवी को direct किया था Prashanth Neel ने. इस मूवी को produce किया था vijay kiragandur ने. और इस मूवी में music दिया ravi basrur ने.
साथ ही साथ मैं आपको ये भी बताता चालू के chapter 2 के भी director, producer, और music composer, same ही है. वही अगर बात करे इन दोनों मूवी की star cast के बारे में तो इन दोनों movies में हम लोगो ने देखा था yash, srinidhi shetty, anant nag, malavika avinash, vasishta n. simha, ramchandra raju, जैसे माजे हुए कलाकारों को. वही kgf chapter 1 की अपार सफलता के बाद kgf chapter 2 में बॉलीवुड के बड़े बड़े नाम शामिल हो गए है. जैसे की sanjay dutt, ravina tandon, mahesh manjrekar, और chunky pandey.
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है KGF movie से जुड़े बहोत सरे unknown facts के बारे में. दोस्तों Kgf movie कन्नड़ की यानि की Sandalwood की पहेली ऐसी मूवी है जिसे 5 भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. इस मूवी को टोटल 2 हज़ार 460 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था. इस मूवी को कन्नड़ में 400 screen मिली थी. हिंदी में इस मूवी को 1500. Tamil में 100 Telegu में 400 और malayalam भाषा में इस मूवी को 60 screens दी गयी थी.
दोस्तों KGF Movie को IMD पर 8.1/10 की rating मिली हुई है. इस मूवी को बनाने में लगभग 80 करोड़ का खर्च आया था. और इस मूवी ने हिंदी में 56 करोड़ रुपये की कमाई की थी. और बाकी के 4 भाषाओ यानी की Tamil, Telegu, Malayalam, और kannad, में मिलकर 193 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मूवी को सारे भाषाओ में पसंद कीया गया था. और इस मूवी ने total 250 करोड़ रुपये की कमाई करी थी. और ये मूवी एक blockbuster movie साबित हुई थी.
दोस्तों KGF Movie के पहेले कन्नड़ भाषा की किसी भी फिल्म यानि की Sandalwood की किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई नही की थी. और KGF movie पहेली ऐसी फिल्म बन गयी जिसने 100 करोड़ 150 करोड़ 200 करोड़ और 250 करोड़ का क्लब अपने नाम किया था. वही मैं आपको बता दू की KGF Movie sandalwood की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. और ये मूवी highest grosser dub movie के लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
KGF Chapter 1 vs KGF Chapter 2 Facts,
और dub movies में कमाई के मामले में पहेले नंबर पर है मूवी Bahubali The Conclusion दुसरे नंबर पर मूवी है Bahubali The Beginning तीसरे नंबर पर मूवी है Robot 2.0 और चौथे नंबर पर है KGF Chapter 1. अब ये देखने वाली बात होगी की KGF chapter 2 कितनी कमाई करती है.
दोस्तों KGF chapter 1 की कहानी karnataka के kolar district में स्तिथ goldmines पर आधारित है. और दोस्तों KGF मूवी शुरू होने से पहेले डेढ़ सालो तक इस goldmine की रिसर्च की गयी थी. ताकि इसकी history के बारे जान सके.
दोस्तों इस मूवी के लिए साल 2012 से ही काम चल रहा था. इस फिल्म के लिए फिल्म के मेकर्स ने बहोत महेनत की है. फिल्म में बताये गये सारे फैक्ट्स दुरुस्त है. फिल्म के सिनेमेटिक ग्राफ़िक्स पर काफी बारीकी से ध्यान दिया गया था. और फिल्म की स्टोरी में भी कई बार फेर बदल कीये गये थे. और इस फिल्म के लिए Prashanth Negi को as a director चुना गया था.
Prashanth negi ने KGF Movie से पहले मात्र एक फिल्म बनाई गयी थी ugramm और ugramm movie देख कर उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा की गयी थी. और इसी मूवी के बाद Prashanth Negi को इस फिल्म के लिए sign कर लिया गया था. और इस फिल्म के लिए prashant negi ने अपने 4 साल लगा दिए थे.
वही इस फिल्म में सुपरस्टार यश को साल 2013 में ही sign करलिया था. साल 2013 में उनकी एक superhit movie आई थी googly और उस फिल्म को देख कर फिल्म के मेकर्स ने यश को इस फिल्म के लिए sign करलिया था. और यश ने भी इस फिल्म के लिए 2 सालो तक अपने बाल और दाढ़ी बढाई थी.
दोस्तों KGF Movie में काम करने वाले जितने भी लोग थे सभी के insurance कराये गये थे. क्यू की इस मूवी की शूटिंग जहा पर हो रही थी वहा पर जान का काफी खतरा था. और इस बात की जानकारी फिल्म के स्टार यश ने खुद एक इंटरव्यू में दी थी.
दोस्तों KGF मूवी को देख कर अगर आपको ये लगरा है की इस फिल्म में अच्छे खासे VFX का इस्तेमाल किया गया है तो मैं आपको बता दू इस फिल्म में VFX का नाम मात्र यूज़ किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग real location यानि की kolar goldmines में की गयी थी. और इस goldmines को दोबारा से re-create किया गया था.
दोस्तों KGF movie से डेब्यू किया था श्रीनिधि शेट्टी ने जो की miss karnataka थी. और miss karnataka बनने के बाद उनको काफी सारे फिल्मो के ऑफर्स आ रहे थे. और उन्होंने 7 फिल्मो को रिजेक्ट करके KGF movie को अपने डेब्यू के लिए finalyse किया था. और इस फिल्म के बाद वे KGF chapter 2 और chiyaan vikram की Cobra movie में नज़र आने वाली है.
दोस्तों KGF Chapter 1 का teaser release हुआ था फिल्म के हीरो yash के बर्थडे पर. वही KGF Chapter 2 का पोस्टर के फिल्म के विलन संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज़ किया गया था. दोस्तों KGF Chapter 2 की शूटिंग KGF Chapter 1 के रिलीज़ होने के 3 महीने बाद ही शुरू हो गयी थी.
इसके साथ मैं आपको बता दू की KGF Chapter 2 की कुछ shooting KGF Chapter 1 के दौरान ही हो गयी थी. दोस्तों KGF Chapter 1 में हमलोगों ने ये देखा था की rocky फिल्म के विलन गरुडा को मार देता है और KGF में कब्ज़ा कर लेता है. वही KGF Chapter 2 में हमलोग sanjay dutt को ऐसा villain देखने वाले है वे इस फिल्म में अधीर का किर्धार निभा रहे है जो की गरुडा के चाचा है.
दोस्तों KGF Chapter 2 का trailer may 2020 के लास्ट में आने वाला था वही फिल्म KGF Chapter 2 film release date july 2020 में रखी गयी थी. अब कोरोना के चलते फिल्म कब तक रिलीज़ होगी कुछ कहे नही सकते.
KGF Chapter 2 full movie
Also Read
- . YouTube Shorts
- . Tik Tok video viral kaise kare
- . Best movies on netflix
- • Dirilis Ertugrul Ghazi
- • Thadam
- • RRR
- . sooryavanshi full movie
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
तो ये थी KGFchapter 1 और KGFchapter 2 के बारे कुछ unknown facts और कुछ बाते आशा करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हां तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे – धन्यवाद