IIT JAM Exam kya hota hai – दोस्तों अगर आप IIT JAM एग्जाम की तयारी करना चाहते है या एक अच्छे कॉलेज से MSc करना चाहते है तो आपको इस एग्जाम के बारे में ज़रूर जानना चाहिए और आई आई टी एग्जाम से जुडी सभी इनफार्मेशन हम आज आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहे है इसलिए आर्टिकल पूरा और ध्यान से पढ़े तो चलिए जानते है.

IIT JAM Exam kya hota hai
दोस्तों IIT JAM एक आल इंडिया लेवल ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम है जो हर साल Indian Institute of Technology यानि IITs द्वारा कंडक्ट किया जाता है. ये एग्जाम IITs में Msc और अन्य पोस्ट बैचलर कोर्सेज और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस यानि की ( IISc ) के इंटीग्रेटेड phd कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है.
Msc एडमिशन के लिए JAM इस कोर्स को बहोत से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानि की ( NITs ) और सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट यानि की ( CFTIs ) भी एक्सेप्ट करते है. तो ऐसे में अगर आप भी IIT JAM एग्जाम की तयारी करना चाहते है या एक अच्छे कॉलेज से MSc करना चाहते है तो आपको इस एग्जाम के बारे में ज़रूर जानना चाहिए.
इसलिए आज सपोर्ट मेरा के इस आर्टिकल में हम आपको IIT JAM एग्जाम से जुडी सारी ज़रूरी जानकारिया देने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक ज़रूर पढ़े.
आई.आई.टी जैम परीक्षा क्या होती है पूरी जानकारी
तो चलिए शुरू करते है और IIT JAM एग्जाम के बारे में डिटेल में जानते है.
IIT JAM एग्जाम डिटेल्स
इस एग्जाम का पूरा नाम है “Indian Institute of Technology Joint Admission Test for MSc” अभी तक IIT JAM एग्जाम 6th साइंस सब्जेक्ट के लिए हुआ करता था. लेकिन अबसे JAM 2021 में 7th सब्जेक्ट्स होंगे जिनमे बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिक्स, फिजिक्स, और इकोनॉमिक्स, भी शामिल है. इनमे इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को 7th सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ा गया है.
IIT JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टार्ट डेट
इस एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले कोल्लेजेस रोटेशनल बसेस पर IIT JAM को कंडक्ट करते है. IIT JAM 2021 IISc Bangalore कंडक्ट करेगा. IIT JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टार्ट डेट 10 सितम्बर 2020 है. और लास्ट डेट 15 अक्टूबर है. ये एग्जाम 14 फरवरी 2021 को होगा.
और ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 सेशंस में होगा. सेशन 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक रहेगा. और इस सेशन में बायोटेक्नोलॉजी यानि की ( BT ) फिजिक्स यानि की ( PH ) और मैथमेटिकल स्टैटिक्स यानि की ( MS ) सब्जेक्ट्स के पेपर होंगे.
सेकंड सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा जिसमे केमेस्ट्री यानि की ( CY ) इकोनॉमिक्स यानि की ( EN ) जियोलॉजी यानि की ( GG ) और मैथमेटिक्स यानि की ( MA ) सब्जेक्ट्स के पेपर होंगे.
IIT JAM एग्जाम क्राइटेरिया
IIT JAM एग्जाम के लिए क्राइटेरिया की बात की जाये तो IIT JAM 2021 में अप्पेअर होने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जिसमे कम से कम 55% कुल मार्क्स होने ज़रूरी है. SC, ST और PwD केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम कुल मार्क्स 50% है. ऐसे कैंडिडेट जो 2021 में अपने ग्रेजुएशन एक्साम्स में अपीयर होंगे, वो भी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होंगे.
IIT JAM एग्जाम के लिए एज लिमिट
एज लिमिट की बात की जाए तो IIT JAM एग्जाम में अपीयर होने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.
IIT JAM एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है
IIT JAM एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है अगर ये सवाल के जवाब की बात करे तो एक कैंडिडेट कितनी भी बार दे सकता है. इसमें कोई रेस्ट्रीक्शन नहीं है.
IIT JAM एडमिशन प्रोसेस
IIT JAM के एडमिशन प्रोसेस की बात करे तो IIT JAM एग्जाम के थ्रू रिक्वायर्ड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे.
1. पहेला स्टेप है IIT JAM एप्लीकेशन फॉर्म और फीस को सबमिट करे.
2. दूसरा स्टेप है IIT JAM एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे.
3. तीसरा स्टेप है IIT JAM में अपीयर होना.
4. चौथा स्टेप है IIT JAM रिजल्ट्स चेक करना.
5. पांचवा स्टेप है IIT JAM काउंसलिंग के लिए एडमिशन फॉर्म फिल करना.
6. और छठा और आखरी स्टेप है एडमिशन लिस्ट को चेक करना.
IIT JAM एग्जाम फीस कितनी होगी?
जहा तक बात इस एग्जाम के लिए फीस क्या होगी. तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 10,000 रुपये है. और SC/ST/PwD कैंडिडेट्स के लिए 5,000 रुपये है.
IIT JAM एग्जाम के फायदे
IIT एग्जाम की इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन के बाद ये भी जानते है की IIT JAM एग्जाम क्लियर करने से आपको क्या क्या बेनेफिट्स होंगे. IIT JAM एक हाइली कॉम्पेटेटिव एग्जाम है जिसे क्लियर करने के बाद आप एक बेस्ट कॉलेज से डिग्री लेंगे और इसके बाद आसानी से आपको 6th फिगर्स सैलरी भी मिल सकेगी. क्यों की आई आई टी अपने आप में एक इतना बड़ा ब्रांड है की यहाँ बड़ी से बड़ी कम्पनीज स्टूडेंट्स को हायर करने आती है. IIT JAM ग्रेजुएट को मिलने वाले करियर अवसरों ( opportunities ) का एरिया बहोत बड़ा होता है.
जॉब ऑप्शन्स
इस प्रोसेस से गुजरने के बाद आप कौन कौन सी जॉब ऑप्शन्स को चुन सकते है आईये जानते है.
Biotechnology में MSc करने के बाद आप Pharmaceutical और Health Care इंडस्ट्रीज में ग्रेट जॉब ऑप्शन्स पा सकते है.
Biological Sciences में MSc करने के बाद आपके पास scientific Research, Laboratory, Hospitals and Health care field के दरवाज़े खुल जायेंगे.
Chemistry subject में MSc करके आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में ग्रेट जॉब ऑपोर्चुनिटीज ले सकेंगे. जिनमे केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी शामिल है.
Geology में MSc करने के बाद आप Meteorologist Geographer Oceanographer और Volcanologist जैसे कई जॉब ऑप्शन्स ले सकते है.
Mathematics में MSc करने के बाद आपको Research and Development Manufacturing Industries और Market Research Form जैसे एरियाज में गुड करियर ऑपोर्चुनिटीज मिल जाएँगी.
मैथमेटिकल स्टैटिक्स में MSc करने के बाद आप मार्किट रिसर्च, बैंक्स, फॉरेन एक्स्चेंजेस, और ऐसेही बहोत सारे और एरियाज में भी जॉब कर सकेंगे. MSc फिजिक्स करके आप टीचिंग और रिसर्च फ़ील्ड्स के बेस्ट ऑप्शन्स में से चूज कर सकेंगे जैसे की Aeronautical Engineering और लेपोतोथ्रिक्स एरियाज.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ IIT JAM आई आई टी जैम एग्जाम से जुडी इम्पोर्टेन्ट जानकारिया शेयर की है. अगर आपको इस जानकारी से रिलेटेड और भी कोई इनफार्मेशन चाहिए तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ( https://jam.iisc.ac.in/ ) पर जाकर भी ज़रूर चेक कर सकते है.
IIT JAM Exam kya hota hai
Also Read
- What is Nursing Course
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
- google me job kaise paye
- How to become a software engineer
- How to become a successful CEO
- How to get a government job
- IAS ऑफिसर कैसे बने?
- How to become A RBI governor?
- What is Algorithm?
- What is PhD? in hindi
- What is MBA in hindi
- How to become a pilot in hindi
इसी के साथ ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर के हमें ज़रूर बताइए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने फ्रेंड्स फॅमिली और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर ज़रूर कीजिये. और सपोर्ट मेरा ब्लॉग को उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको काफी हेल्प मिली होगी.