How to become a software engineer – क्या आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है?. या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नॉलेज लेना चाहते है तो यह आर्टिकल मिस ना करे. क्यू के इस पोस्ट में हमने software engineer kaise bane से लेकर उसके पुरे courses के बारे में details में बताया है. आर्टिकल पूरा पढ़े और एक अच्छी नॉलेज पाए.
How to become a software engineer

दोस्तो बात ऐसी है की आज के टाइम में टेक्नोलॉजी हर दिन बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रही है। और दिन प्रतिदिन कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल काफी ज़्यादा बढ़ रहा है। और इनके अंदर सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट के आने से पहले काफी सारे ऐसे काम थे। जिनको करने में कई दिन लग जाते थे। और अब वही सारे काम इंटरनेट के ज़रिये काफी जल्दी किये जा सकते है।
वैसे आजके टाइम में आपको हर किसी के पास स्मार्टफोन या लैपटॉप तो मिल ही जायेगा। और इनमे सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर नहीं होंगे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते। क्यू के लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन को आप सॉफ्टवेयर के द्वारा ही चला सकते है। इसमें आप फोटो एडिटिंग अप्प वीडियो प्लेयर और भी बहोत सारे ऐसे काम अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते है।
वैसे आज के टाइम में बच्चे ऐसे है जो की कंप्यूटर लैपटॉप या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है. और उनमे से कुछ बच्चो का सपना होता है. की वो आने वाले टाइम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने. और एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाकर के आने वाले टाइम में बहोत पैसा कमा सके. लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको दिन रात महेनत करनी पड़ती है.
इसके लिए आपको कॉमर्स और कंप्यूटर जैसे सब्जेक्ट्स को पढ़ना होता है. और MCA यानि की masters in computer application का कोर्स भी करना होता है. अगर आप भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है. तो इस आर्टिकल में आज आपको computer software kya hai?. software kaise banate है?. type of software. software kise kahete hai. और इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले है.
How to become a software engineer
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है?
तो आईये सबसे पहले जानते है की सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो होता है. उसका काम होता है की जब भी किसी लैपटॉप में कोई भी दिक्कत आती है तो उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही ठीक करता है. जो भी नई ऍप्लिकेशन्स स्मार्टफोन या लैपटॉप के लिए बनाई जाती है. तो उसके बारे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसकी सारी जानकारी होती है. उसे software developer भी कहा जाता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?. अगर इस सवाल का जवाब हम जान ने की कोशिश करे तो किसी भी फील्ड में इंजीनियर बनने के लिए आपको उस फील्ड से रिलेटेड पढाई करनी होती है. उससे रेलेटेड कोर्स करना पढता है. और उसी से रेलेटेड आपको प्रैक्टिस भी करनी पड़ती है. तभी आप उस फील्ड के इंजीनियर बन सकते है.
इसी तरह आपको अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है. तो आपकों सॉफ्टवेयर से रेलेटेड पढाई करनी होगी कोर्स करना होगा और प्रैक्टिस तो बहोत ज्यादा करनी होगी। तो आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे पॉइंट्स बताये जायेंगे की आपको exactly क्या क्या करना होगा।
How to become a software engineer
1. कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे
सबसे पहले कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कई अलग अलग तरह के कोर्स करने होते है. जैसे की computer bachelor, का कोर्स। और इसके साथ ही computer science engineering, BCA bachelor of computer application, आदि कोर्स करने होते है.
अगर आपने सभी कोर्स किये है. तो आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है. और आने वाले टाइम में अच्छे पैसे कमा सकते है. और आप अपना खुदका भी सॉफ्टवेयर बना सकते है.
2. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे
दूसरे नंबर पर है. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर की भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए।
क्यू की बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के आप किसी भी सॉफ्टवेयर को नहीं बना सकते है. जब आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए, बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, जैसे कोर्स है तो आपको इन सभी भाषाओ के बारे में भी पढ़ाया जाता है.
इसलिए आपको इन सभी लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए। क्यू की अगर आपके पास कंप्यूटर की लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो आप उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके साथ साथ आपको कंप्यूटर की बाकी सारी चीज़ो के बारे में भी नॉलेज होना काफी ज़रूरी है. और आप जो भी नई एप्लीकेशन बना रहे है. उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद ही आप अप्प डेवेलोप करे.
क्यू की अगर पास उस एप्लीकेशन के बारे में पुरी जानकारी नहीं होगी। तो आप दूसरे लोगो को उसका इस्तेमाल करने के बारे में नहीं बता पाएंगे। जिससे की लोगो को उसका इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा दिक्कत होगी।
तो इसके लिए आपको कुछ languages सीखना काफी ज्यादा ज़रूरी है.
How to become a software engineer
जी हां इसी के साथ 3rd नंबर पर है.
3. इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे
जब आप कंप्यूटर साइंस की डिग्री का कोर्स पूरा कर लेते है. और कोर्स पूरा करने बाद जैसे ही आप धीरे धीरे सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करते है. तो उसके बाद आपको इंटर्नशिप के लिए जाना चाहिए। क्यू इससे आपको computer coding skills और language के बारे में और भी ज्यादा इनफार्मेशन मिलेगी। इससे आपको पता चलेगा की कैसे एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है. और ऐसा करने से धीरे धीरे आपका सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एक्सपेरिएंस बढ़ता जायेगा। और ऐसे आप धीरे धीरे एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है.
4. कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करे
एक प्रोफ़ेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर के उसके साथ अच्छे पैसे आप अगर कमाना चाहते है. तो आप कंप्यूटर में मास्टर की डिग्री हासिल करे.
How to become a software engineer
इन कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी कंपनी में जॉब भी मिल सकती है. और जैसा की आपको पता है की दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी microsoft है. इसमें लगभग 34% भारतीय इंजीनियर काम करते है. इसके बाद Intel, IBM, Nasa, Google, इन कम्पनीज में भी भारत के बहोत सारे इंजीनियर काम करते है.
तो अगर आप एक अच्छे इंजीनियर बन जाते है. तो उसके बाद software engineer और software companies में लाखो करोड़ो की कमाई आप कर सकते है. जानकारी के अनुसार पता चला है की ज़्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी कंपनी में या गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में काम ना करते हुए खुद के उद्योग करते है. याने के business करते है.
शुरुवात में तो वो भी कंपनी में या सरकारी डिपार्टमेंट में जॉब करते है. लेकिन कुछ टाइम के बाद मे वो जॉब से फ्री होकर के खुदका business करते है. खुदके according करते है और खुदके terms and condition पर करते है.
5. प्रोग्रामिंग लॉजिक को अच्छा बनाये
अगर आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो उसके लिए आपका logic strong होना काफी ज़रूरी है. जितने भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते है उनके अंदर लॉजिक होता है. जब भी आप computer science engineering, BCA, Bachelor of information technology, course करते है. तो उनमे आपको लॉजिक्स के बारे में सिखाया जाता है. इसलिए आप जब कोर्स करते है तो उनको ध्यान से पढ़े.
6. हर रोज़ practice करे
आपको हर रोज़ प्रैक्टिस करनी है. जब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए computer science engineering, BCA, bachelor of computer application course, करते है तो आपको कंप्यूटर की लैंग्वेज और उसकी कोडिंग आदि… के बारे में पढ़ाया जाता है.
तो जब आप इन कोर्सेज को पूरा करते है. तो आपको धीरे धीरे इनकी coding language आदि.. के बारे में भी नॉलेज हो जाती है. क्यू की इन सभी में ही सॉफ्टवेयर बनाने के बारे में आपको बताया जाता है. तो जब आपको उनकी नॉलेज हो जाती है तो धीरे धीरे आप सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश कर सकते है.
7. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होती है?.
तो इसी के साथ अगर हम बात करे की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होती है?. कितना पैसा मिलता है. तो software engineer आजके टाइम में सबसे बढ़िया जॉब मानी जाती है. और इसकी सैलरी भी काफी ज्यादा अच्छी होती है. जिस भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 10 साल से कम काम का एक्सपेरिएंस है. उनकी सालाना कमाई 5 लाख के करीब या उससे ज़्यादा भी होती है. और ये अलग अलग कम्पनीज पे डिपेंड करता है. की वो अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कितनी सैलरी देती है.
तो अगर हम एक फ्रेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बात करे तो वो कंपनी पर निर्भर करेगा की वो उसे कितनी सैलरी देगी। और अगर आप एक अनुभवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो आपकी सैलरी 30 से 40 हज़ार एक महीने की हो सकती है.
How to become a software engineer
Also Read
- . YouTube Shorts
- . Tik Tok video viral kaise kare
- . Best movies on netflix
- • Dirilis Ertugrul Ghazi
- • Thadam
- • RRR
- . sooryavanshi full movie
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
- google me job kaise paye
How to become a software engineer
तो ये थी software engineering के बारे में जानकारी। आपको कैसी लगी ये जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर के ज़रूर बताईयेगा। और इस आर्टिकल को बाकी सबके साथ share करना बिलकुल ना भूले। और सोशल मीडिया पर भी ज़रूर शेयर करे.
ऐसी जानकारी आप कभी भी मिस ना करे उसके लिए स्क्रीन पर दिख रहे लाल कलर के बेल्ल बटन को प्रेस करके हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब ज़रूर करले। – ध्यन्यवाद