Halahal movie review in hindi – फेंड्स आज के इस पोस्ट में हम halahal movie review देने वाले है यानि की फिल्म हलाहल की स्टोरी को full explain करने वाले है. तो आर्टिकल पूरा पढ़िए और जानिए Halahal movie review in hindi चलिए शुरू करते है.

Halahal movie review in hindi
Movie | Halahal |
Director | Randeep Jha |
Watch Time | 1:37 hours |
Star Cast | Barun Sobti, Sachin Khedekar, Hurmat Ali Khan, Dimple Kaur, Manu Rishi Chadha, Purnendu Bhattacharya, Archita Sharma, Sanya Bansal, Anuradha Mukherjee, Vijay Kumar Dogra, Chetan Sharma, Tilak raj Joshi, |
Language | Hindi |
IMDb Rating | 8.0/10 |
Genre | Crime, Mystery, Thriller |
Halahal movie review in hindi
दोस्तों हलाहल के बारे में जानते है दरअसल देवता और असुरन में अमृत निकालने के लिए समुद्र के अन्दर एक प्रतियोगिता खेली गयी थी. लेकिन लालच बुरी बला है और समंदर की गहेराई से अमृत की जगह नीला चमकीला ज़हर बाहर निकल आया बस इस खतरनाक जानलेवा ज़हर का नाम है halahal जिसको एक नए ज़माने की कहानी में ढाल कर एक चतुर होशियार फिल्म की शक्ल देकर हमारे सामने रखा गया है.
पिछली बार तो शिव जी ने हलाहल को पीकर पूरी दुनिया को ज़हर से बचा लिया था. लेकिन इस बार कुर्बानी कौन देगा या फिर दुनिया धीरे धीरे ज़हर के नशे में डूब कर अपने अंत की तरफ बढ़ रही है चलिए फटाफट पूरा किस्सा समझाता हु.
हेल्लो फ्रेंड्स मैं हु zameer welcome to filmi review of halahal. सबसे पहेले सबसे ज़रूरी बात फिल्म के दर्शन आपको eros now पर होने वाले है. सिर्फ डेढ़ 1:30 घंटे का छोटा सा इंतज़ार करिए मैं वादा करता हु फिल्म के साथ साथ असली दुनिया के कुछ काले सच भी आपके सामने आ जायेंगे.
कहानी एक डॉक्टर साहब के अराउंड लिखी गयी है जो खुशियों से भरी हुई ज़िन्दगी में अपनी दो बेटिया और प्यारी बीवी के साथ धरती पर स्वर्ग के मज़े उठा रहे है. जी हां एक ऐसी कम्पलीट ज़िन्दगी जिसमे इज्ज़त शोहरत पैसा किसी भी चीज़ की कमी नही है. लेकिन वक़्त का पहिया घूमता है और डॉक्टर साहब की बड़ी बेटी एक अजीबो गरीब हादसे का शिकार हो जाती है. जिसको पूरा पुलिस डिपार्टमेंट एक सुसाइड की शक्ल देकर मामले से अपना पल्ला झाड लेता है.
तब फिल्म में एंट्री होती है एक चालाक लालची लेकिन मजेदार पुलिस इंस्पेक्टर की जो यूनिफार्म भले ही पुलिस की पहेनते है लेकिन हरकते इनकी किसी चोर उचक्के से कम नही है. जी हां इनकी ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद है हरे गुलाबी नोटों से अपनी तिजोरी भरना. बाकी सच झूट वाला इंसाफ गया तेल लेने.
काहनी में ट्विस्ट आता है जब डॉक्टर साहब अपने भारी भरकम बैंक बैलेंस की मदद से इंस्पेक्टर साहब को अपनी बेटी की मौत की सच्चाई तलाशने के मिशन पर लगा देते है. जिसमे कुछ ऐसे लोगो के नाम सामने आते है जिनका डायरेक्ट कनेक्शन देश को चलाने वाली कुर्सी के साथ जुड़ा हुआ है. आखिर अर्चना की मौत का असली रीज़न क्या है सुसाइड या फिर मर्डर. वो कौनसा ज़हेरिला सीक्रेट है जिसको बचाने के लिए अनगिनत मासूम लोगो की जान की बलि दी गयी है.
Halahal movie full explain
इंस्पेक्टर साहब कभी मामले की जड़ तक पहोच पाएंगे या फिर नोटों का वजन इनके ईमान पर भारी पड़ेगा. और एक पिता वाकई अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना चाहता है या फिर इरादा कुछ और है. सारे जवाब मिलेंगे eros now पर.
देखो सबसे पहेले तो एक मज़ेदार बात बता दू फिल्म के राइटर कोई मामूली इंसान नहीं है ये Wassepur के असली चैंपियन है जिन्होंने पूरी बाज़ी पलट दी थी. जी हां डेफिनेट उर्फ़ ज़िशान क़ादरी एक बार फिरसे आपके दिमाग के साथ खेलने को तयार बैठे है. जिस तरह से फिल्म के शुरूआती पहेले मिनट से लेकर आखरी सेकंड तक कहानी में सस्पेंस और मिस्ट्री वाला फार्मूला घुसाया गया है उससे पीछा छुड़ाना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा लगता है.
एक बार अगर आप फिल्म में घुस गए यकीन मानिए डेढ़ घंटे से पहेले आँख झपकाने का वक़्त भी नहीं मिलेगा. सबसे बड़ी खासियत है की फिल्म पूरी तरह मनगढ़ंत और fictional नही बल्कि इसका डायरेक्ट कनेक्शन कुछ रियल लाइफ इंसिडेंट से जुड़ा हुआ है जिसमे ना जाने कितने लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है लेकिन सच क़ानून की नज़रो से अभी तक कोसो दूर है. लेकिन हलाहल बिना डरे हुए सच्चाई के कीचड़ को पूरी बेबाकी के साथ आपके चहेरे पर जोर से दे मारता है.
हलाहल जैसी फिल्मे बॉलीवुड में एक नए टाइप के सिनेमा की शुरुआत कर सकती है जिसमे फिल्म में उनमे कास्ट किये गये एक्टर्स के दम पर नही बल्कि इसकी मजबूत राइटिंग और पैरो के निचे से ज़मीन खिसकाने वाली कहानी के कंधो पर चलकर आपका दिल जीत लेती है. Barun Sobti की दमदार एक्टिंग आपके होश उड़ाने वाली है इससे पहेले असुर में जिस तरीके का सिरियस no nonsense character उन्होंने प्ले किया था इस बार उसका ठीक उल्टा नटखट चंचल किरदार को स्क्रीन पर उतारने में व्यस्त है. और यकीन मानिये उनकी परफॉरमेंस में एक छोटी सी भी गलती आप माइक्रोस्कोप की मदद से भी नही ढूँढ पाओगे.
सचिन सर अपनी फील्ड के मास्टर है वो जब जब स्क्रीन पर दिखाई पड़ते है उनकी असली पहेचान कही गायब सी हो जाती है और सिर्फ कहानी का करैक्टर उनकी असलियत बनकर बाहर निकलता है. जैसे इस बार वो halahal में एक मजबूत पिता और फाइटर डॉक्टर दोनों किरदारो को जिंदा कर देते है. लेकिन फिल्म के असली हीरो है इसके डायरेक्टर जिन्होंने पूरी कहानी को एक मजेदार पहेली की तरह आपके सामने रखा है. इसमें दिमाग के एग्जाम के साथ साथ दिल पर भी हमला किया गया है और पुरे सिस्टम को एक्स्पोस करने की हिम्मत आपको तालिया बजाने पर मजबूर कर देती है.
Halahal movie full explain
तो यार कम शब्दों में बोलू तो halahal एक मजबूत और दमदार फिल्म है जिसमे आपको एक ऐसे सिनेमा के दर्शन होने वाले है जो किसी एक्टर या फिर उसके नाम के पीछे लगे सर-नेम के अराउंड नही बल्कि राइटिंग और कहानी के इट्गीर तयार किया जाता है.
मेरी तरफ से halahal को 5 में से 4 स्टार्स एक स्टार फिल्म को चालाकी से रियल इंसिडेंट से कनेक्ट करने के लिए एक स्टार तेज़ भागने वाले स्क्रीन प्ले के लिए एक स्टार Barun Sobti और sachin सर की पावरफुल एक्टिंग के लिए और एक स्टार शुरुआत से लेकर एंड तक सीट पर बाँध के रखने वाली कहानी के लिए.
बात करू negatives की तो एक स्टार कटेगा कुछ कुछ जगह पर कहानी की डिटेल में ना उतर के सिर्फ ऊपर ऊपर से कुछ पॉइंट को हाईलाइट करने के लिए जिनको समझने में बेचारी audience कही कही पे थोडा सा चुक सकती है.
Halahal movie review in hindi
यह भी ज़रूर पढ़े
- Adi Purush first look poster review
- KGF Chapter 2
- Sadak 2 movie review
- V movie review in hindi
- . Best movies on netflix
- • Dirilis Ertugrul Ghazi
- • Thadam
- • RRR
- . sooryavanshi full movie
बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ कहेना हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर के बता सकते है. सपोर्ट मेरा ब्लॉग को उम्मीद है की आपको ये Halahal movie review in hindi आर्टिकल पसंद आया हो और हमारा लिखने का तरीका पसंद आया हो. इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स फॅमिली और सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल भी ना भूले.