घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2020 – फ्रेंड्स अगर आप गूगल पर ये सर्च कर रहे हो की ghar baithe paise kaise kamaye या फिर अपने smartphone se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो. आज हम आपको इस लेख में बतायेंगे की online paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी तो चलिए जानते है.

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2020
हेल्लो फ्रेंड्स स्वागत है आपका एक बार फिरसे सपोर्ट मेरा ब्लॉग पर. दोस्तों आज का टॉपिक हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिसे आप भी बाकी लोगो की तरह हर महीने लाखो रुपये अर्न कर सके. तो आईये जानते है.
दोस्तों अक्सर हम इन्टरनेट पर सर्च करते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या फिर मेक मनी ऑनलाइन जैसे बहोत सारे सवाल हम गूगल पर सर्च करते है लेकिन हर जगह से हमें कुछ जानकारी मिलती है और कुछ जगह से नही. यानि की हमें एक सही तरीका नहीं मिलता जिस से की हम ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में नहीं जान पाते.
इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट की मदद से एक सही और आसान तरीका बताने की कोशिश करेंगे जिस से आपको How to earn money sitting at home के बारे में सही जानकारी मिल सके. और आप भी घर बैठे पैसे कमा सके तो चलिए जानते है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी.
How to Earn Money Online from Home in hindi
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में सिर्फ एक आईडिया देने वाले है. लेकिन जो आईडिया हम दे रहे है वो सब टॉप आइडियाज है जिस से आपका करियर बनेगा और आप हमारे बताये गए आईडिया पर काम करना शुरू कर देंगे तो फिर आपको कही भी जॉब या बिज़नस करने की ज़रूरत नहीं होगी. आप इन बताये गए तरीको पर लगन से काम करोगे तो आपको ज़िन्दगी भर इसी से काफी अछि कमाई हो जाएगी. तो आईये जानते है घर बैठे पैसे कैसे कमाए के टॉप आइडियाज.
Ghar baithe paise kaise kamaye
1. Youtube
दोस्तों यूट्यूब आज के टाइम में पैसे कमाने का बहोत ही बेस्ट तरीका बन चूका है. दोस्तों पहेले के टाइम में लोगो के पास इन्टरनेट कनेक्शन बहोत कम था क्यों के उस वक़्त इन्टरनेट रिचार्ज काफी महँगा हुआ करता था इसलिए यूट्यूब कोई भी ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता था. लेकिन जब से Jio आया तब से इन्टरनेट काफी सस्ता हो गया पहेले के मुकाबले. और लोग अभी के टाइम में ज्यादा से ज्यादा अपना टाइम यूट्यूब पर ही निकालते है जैसे की मूवी देखना स्टोरी देखना कॉमेडी नॉलेज बायोग्राफी जैसे हजारो टॉपिक को यूट्यूब पर लोग सर्च करते है और हर गाँव शहर में यूट्यूब की चलन बढ़ गयी है.
इसलिए आप अपना एक यूट्यूब चैनल ओपन कीजिये और आप में जो भी जिस तरह की भी नॉलेज है आप उसे विडियो के ज़रिये उस चैनल पर शेयर कीजिये. आपको बस विडियो बनाना है उसमे आपको अपनी नॉलेज के हिसाब से हर दिन नए नए टॉपिक लोगो के साथ करना है. जैसे जैसे आपका चैनल बढेगा सब्सक्राइबर बढ़ेंगे फिर उसके बाद आपको google adsense में अप्लाई करना होगा.
Google Adsense kya hai? Aur kaise apply kare
दोस्तों google adsense एक ads नेटवर्क है जो आपके चैनल पर प्रचार लगाएगा और उस प्रचार से आपकी कमाई होगी. लेकिन यूट्यूब की भी एक शर्त है की जब तक चैनल पर 1 हज़ार सब्सक्राइबर और 4 हज़ार घंटे का वाच टाइम कम्पलीट नहीं होगा तब तक google adsense से आपको अप्रूवल नही मिलेगा. यानि की आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही होगा. और अगर आप लगन से काम करते है तो आपके लिए ये बड़ी बात नही होगी. जब आपके ये टास्क कम्पलीट हो जाते है तब आपको www.googleadsense.com जाकर अप्लाई करना होगा.
2. Blogging
फ्रेंड्स ब्लॉग्गिंग भी बेस्ट तरीका है इन्टरनेट से पैसे कमाने का और लोग कमा भी रहे. कई लोग ब्लॉग्गिंग की फील्ड में अपना अच्छा खासा करियर बना चुके है और कई लोग ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे लाखो रुपये अर्न कर रहे है. और अगर आप भी अपना एक ब्लॉग बना कर लाखो रुपये कमाना चाहते है तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग बेस्ट आप्शन हो सकता है.
Blogging kya hai? – blogging se paise kaise kamaye
दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहा पर आपको हर सवाल का जवाब मिलता है. जैसे आप गूगल पर सर्च करते हो की online kaam karke paise kaise kamaye तो आपके सामने काफी सारे वेबसाइट शो होते है और वो अलग अलग वेबसाइट होते है जिन्हें ब्लॉग कहा जाता है लोग अपना खुद का ब्लॉग बना कर वहा पर अपना एक्सपीरियंस नॉलेज शेयर करते है.
आप सिर्फ पैसे कैसे कमाए यही नही हर सवाल सर्च कर सकते है और आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा क्यों के लोग ब्लॉग में अपने नॉलेज के हिसाब से अपना ज्ञान अपने ब्लॉग पर शेयर करते है. अगर आप में भी कोई नॉलेज है तो आप अपना ब्लॉग बनाये उसपर अपनी नॉलेज शेयर करिए और उस ब्लॉग को google adsense से कनेक्ट करिए और घर बैठे पैसे कमाईये. अपने ब्लॉग को google adsense से कैसे कनेक्ट करे के बारे में हमने उपर बताया है Google Adsense kya hai? aur youtube se kaise connect kare वाले पैराग्राफ में. सेम मेथड है.
3. Affiliate Marketing
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है घर बैठे पैसे कमाने का जहा पर आपको कुछ नहीं करना होता है बस एक प्रोडक्ट लिंक शेयर करना होता है अपने facebook whatsapp जैसे सोशल नेटवर्क पर. आपको बहोत सारे एफिलिएट वेबसाइट मिल जायेंगे जैसे की amazon flipkart ebay. ऐसे प्लेटफार्म पर आप अपना एक एसोसिएट अकाउंट बनाईये अकाउंट बनने के बाद आप उसमे दिए गए प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर kare.
और जो भी उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को buy यानि की खरीदेगा तो उसमे से आपको कुछ परसेंट जो भी उनका परसेंट रेट होगा उस हिसाब से आपको दियां जायेगा. और आप उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकेंगे. ऐसे ही प्रोडक्ट सेल करके आप लाखो रुपये घर बैठे पैसे कमा सकते है और कई लोग यही काम करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे है.
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया की आप कैसे ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है. हमने इस पोस्ट में जो जितने भी टॉपिक बताये है पैसे कमाने के उस टॉपिक पर कई लोग काम करके लाखो रुपये महीने के कमा रहे है. और अगर आप में भी किसी काम को करने की लगन जोश है और अगर आप भी इस टॉपिक पर महेनत करके बाकी लोगो की तरह अच्छा पैसा कमाना चाहते है घर बैठे तो इससे अच्छा जरिया आपके लिए और कोई नही हो सकता.
आप इसमें से कोई भी टॉपिक चुनिए उसके बारे में और अच्छे से सर्च करके जानिए और उसपर महेनत करिए काम करना शुरू कर दीजिये सपोर्ट मेरा को पूरी उम्मीद है आप सक्सेस हो जाओगे और सपोर्ट मेरा ब्लॉग के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं है की आप भी घर बैठे पैसे कमाए. सपोर्ट मेरा ब्लॉग को उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर हां तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स फॅमिली सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि और भी लोगो को ghar baithe online paise kaise kamaye के बारे में पता चल सके.
यह भी ज़रूर पढ़े
- What is Nursing Course
- how satellites work in hindi
- what is D Pharma course in hindi
- google me job kaise paye
- How to become a software engineer
- How to become a successful CEO
- How to get a government job
- IAS ऑफिसर कैसे बने?