Best movies on netflix – दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Netflix की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे जिसको आप ना देखकर सबसे बड़ी भूल कर रहे हो, आर्टिकल पूरा पढ़े क्यू के आजकी ये पोस्ट काफी ज़्यादा मज़ेदार होने वाली है, तो चलिए शुरू करते है,
Best movies on netflix

दोस्तों हम सब बड़े ही व्यस्त लोग है. किसी को काम से फुर्सत नहीं है तो कोई काम से मिले नाम को ऊँचा करने में बिजी है. कुछ इश्क़ मोहब्बत में फसे हुए है. तो कुछ टूटे दिल का इलाज ढूंढ़ने में सइंसेटिक बने हुए है, अब ऐसे में फिल्म देखने का टाइम तो मिलता नहीं है,
इस चक्कर में अक्सर हम ज़बरदस्त कंटेंट वाली फिल्मो से हाथ धो बैठते है, जिनको शायद सिनेमा में देखना हमारी ज़िन्दगी बदल सकता था, लेकिन दिल छोटा मत करिये Netflix नाम के एक मसीहा है जो आपकी गलती सुधार सकते है,
हेलो फ्रेंड्स मैं हु ज़मीर वेलकम to support mera ब्लॉग, हाज़िर आपके लिए एक स्पेशल आर्टिकल लेकर जिसमे १० ऐसी फिल्मे आपके सामने रखूँगा जो सिर्फ स्क्रीन तक सिमित नहीं है, बल्कि इनकी कहानी को देखना एक अलग ही टाइप का अनुभव जीने के बराबर है, जिसमे गुस्सा, प्यार, डर, एक्शन, सब कुछ देखने को मिलेगा,
फ़िल्मी दुनिया
1) 2020 में रिलीज़ हुई kannam kannam kollaiyadithaal दो शातिर चोरो की कहानी हमारे सामने रखती है,जो कंप्यूटर इंजीनियर का मुखौटा पहन कर लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर हज़ारो लाखो रुपये का चुना लगा देते है, फिर इनकी लाइफ में एंट्री होती है दो मासूम लड़कियों की जिनको एक नज़र देखते ही ये सबकुछ पीछे छोड़ कर एक नयी ज़िन्दगी शुरू करने के सपने देखते है, लेकिन जब लड़कियों की असलियत सामने आती है तो सबके होश उड़ जाते है,
2) 2020 में रिलीज़ हुई kaamyaab सुधीर नाम के एक एक्टर के अराउंड लिखी गयी है, जो वैसे तो फिल्मो से रिटायरमेन्ट ले चुके है, लेकिन एक आखरी फिल्म अपने नाम में जोड़ कर 500 फिल्मो का रिकॉर्ड बनाना चाहते है, लेकिन क्या सचमें फिल्मी दुनिया में वापसी करना इतना आसान है, जो सिर्फ ग्लैमर कनेक्शन और पैसे के दम पर चलती है, क्या 500 फिल्मो का सपना सच हो पायेगा, या फिर ये आखरी लड़ाई खुद एक फिल्म बन कर पीछे छूट जाएगी, वैसे आपको बता दू फिल्म की कहानी स्पेशल थी की शाहरुख़ खान खुद इसका हिस्सा बन ने के लिए मजबूर हो गए थे,
3) 2017 में रिलीज़ हुई angamaly diaries इसी नाम के एक एरिया का किस्सा हमारे सामने रखती है, जिसमे एक मामूली सा लड़का पुरे शहर पे राज करने के सपने देखता और खुदका गैंग बना कर क्राइम की दुनिया में कदम रख देता है, कहानी में ट्विस्ट आता है जब इनका सामना एक दूसरे गैंग से होता है, जिसमे मार काट खून खुरबा और तोड़ फोड़ के बाद इनके सपने थोड़े से कमज़ोर पड़ने लगते है, और इसी बिच कहानी में प्यार की भी एंट्री हो जाती है,
Best movies on netflix
4) 2018 में रिलीज़ हुई manto सादत हसन मंटो नाम के मशहूर राइटर की ज़िन्दगी हमारे सामने रखती है, जिसमे इंडिया पाकिस्तान के बटवारे से लेकर एक राइटर की कहानीया किस तरह पुरे सोसाइटी को हिलाकर रख देती है, सबकुछ एकदम खुलकर दिखाया गया है, एक वक़्त था जब बॉम्बे में मंटो की कहानीयो ने पुरे शहर को उनके सामने झुकने पर मजबूर कर दिया था, तो दूसरी तरफ लाहौर में उनकी कहानीया पढ़ना तो छोड़िये खरीदने से भी लोग साफ़ साफ़ इंकार कर देते है,
5) 2019 में रिलीज़ हुई the sky is pink एक teenage लड़की की कहानी हमारे सामने रखती है, जिसका जन्म एक जानलेवा बीमारी के साथ हुआ था, जिसमे मौत की लगभग 100% गारंटी मुफ्त में मिलती है, और इस काले सच के साथ जीना एक मजबूरी बन जाती है, जब एक पूरा परिवार हसी ख़ुशी ज़िन्दगी जीने की हिम्मत करता है तो रस्ते में ऐसा काफी कुछ देखने को मिलता जो सीधा आपके दिल के टुकड़े कर सकता है, लेकिन दुनिया में कितना गम है और मेरा गम कितना काम है ये कहावत एकदम सटीक तरीके से समझ आ जाती है,
Best movies on netflix
6) 2019 में रिलीज़ हुई mallesham इसी नाम के ख़ास इंसान की कहानी हमारे सामने रखती है जो कहने के लिए तो स्कूल सिर्फ 6th क्लास तक पढ़े है, लेकिन इन्होने एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया था जिसने सिलाई बुनाई की दुनिया में revolution ला दिया था, एक ज़माना था जब एक साड़ी की बुनाई में 8,9 घंटे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस मशीन की मदद से ये काम सिर्फ 90 मिनट में पूरा हो सकता है, शायद किसी ने सच ही कहा है की दुनिया बदलने के लिए स्कूल की नही ज़रूरत की ज़रूरत पड़ती है,
7) 2013 में रिलीज़ हुई the lunch box दो ऐसे लोगो को आपस में जोड़ने का काम करती है जो शहर के अलग अलग कोने में एक दूसरे से बिलकुल अनजान अपनी ज़िन्दगी जी रहे है, फिर कहानी में एंट्री होती है एक लंच बॉक्स की जिसकी वजह से ये दोनों एक दूसरे की लाइफ में धीरे धीरे शामिल होने लगते है, और चिट्ठियों की दुनिया हकीकत वाली ज़िन्दगी पे भारी पड़ने लगती है,
Best movies on netflix
8) 2019 में रिलीज़ हुई game over एक अजीब सा गेम हमारे सामने रखती है जिसमे ज़िन्दगी बचाने के लिए सिर्फ 3 चांस मिलते है, अगर सही सलामत बाहर निकले तो जीने का मौका मिलेगा वर्णा मौत से लड़ाई लड़नी पड़ेगी कमाल की बात तो ये है सपना जिन्होंने इस गेम को क्रिएट किया है, वो खुद इसके अंदर फस चुकी है, और बाहर आने की लड़ाई लड़ रही है, क्रिएटर या फिर क्रिएशन इस बार दोनों में से कौन किसपे भरी पड़ने वाला है,
best netflix movies – web series 2020 ( review in hindi )
9) 2018 में रिलीज़ हुई pihu इसी नाम की एक 2 साल की बच्ची की कहानी है, जो एक बड़े से घर में अकेली फस जाति है, और बाहर निकलने की जीतोड़ कोशिश कर रही है, पिताजी दूसरे शहर में मीटिंग कर रहे है तो मम्मी बिस्तर पर बेहोश पड़ी है, खाने के लिए रोटी नहीं है और पिने के लिए पानी ढूंढ़ना भी मुश्किल हो गया है, इसके बाद जो फिल्म में देखने को मिलता है, वो आपके शरीर पर रोंगटे खड़े कर सकता है, और कुछ सीन्स तो हार्ट अटैक देने की भी ताकत रखते है,
10) 2019 में रिलीज़ हुई super delux 4 अलग अलग कहानियो को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है, एक transgender एक newly white couple एक priest और एडल्ट फिल्म स्टार अपनी अपनी लाइफ में अलग टाइप की जुंग लड़ रहे है, लेकिन ये सब इस बात से बिलकुल अनजान है की इनमे से किसी एक काभी भी गलत फैसला बाकी ये तीनो की ज़िन्दगी पे भरी पढ़ सकता है, भगवान् से लेकर एलियन्स सब कुछ आपको फिल्म में देखने को मिलेगा, जिसको मिस करने की गलती आप सपने में भी नहीं कर सकते है,
Best movies on netflix
Also Read
• Lucifer South Indian movie in hindi dubbed
• Thadam
• RRR
तो दोस्तों ये थी वो स्पेशल फिल्मे जिनको थिएटर में महसूस करने का मौका आप भले ही चूक गए हो लेकिन नेटफ्लिक्स भाईसाहब की मदद से आप इनको घर पे बैठ के फुर्सत से देखिये और अपनी गलती को सुधार लीजिये,
बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कोई शिकायत हो तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है, आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हां तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया पर पर शेयर ज़रूर करे – धन्यवाद